trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02806430
Home >>दिल्ली/एनसीआर पलवल

Haryana News: पलवल में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर जानलेवा हमला, पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल

Palwal Crime News: साइबर फ्रॉड के एक आरोपी को पकड़ने गई उटावड़ थाना पुलिस के साथ गांव रूपडाका में न केवल मारपीट की गई बल्कि आरोपि के बचाव में ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को तोड़ दिया और पुलिस कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी भी दी.

Advertisement
Haryana News: पलवल में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर जानलेवा हमला, पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल
Zee Media Bureau|Updated: Jun 18, 2025, 05:33 PM IST
Share

Palwal Crime News: पलवल में लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं और विशेष तौर पर हथीन उटावड़ क्षेत्र में. ऐसा हम नहीं बोल रहे, इस क्षेत्र में अपराधियों द्वारा पुलिसकर्मियों पर हुए हमले का रिकॉर्ड खुद इस बात की गवाही देता नजर आ रहा है. हाल ही में इस क्षेत्र में अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर हुए हमले के बाद एक बार फिर यह चर्चा शुरू हो गई है. क्या इस क्षेत्र के अपराधियों पर पुलिस कोई लगाम नहीं लग पा रही. जिससे कि वह बेधड़क होकर अपराध करने के साथ-साथ पुलिस पर भी हमला करने से डरते नहीं है.

ताजा मामला बीते दिन का है, जहां साइबर फ्रॉड के एक आरोपी को पकड़ने गई उटावड़ थाना पुलिस के साथ गांव रूपडाका में न केवल मारपीट की गई बल्कि आरोपि के बचाव में ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को तोड़ दिया और पुलिस कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी भी दी. हमलावरों ने आरोपी को पुलिस के कब्जे से छुड़वा लिया. 

इस हमले में सब इंस्पेक्टर समेत 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने, मारपीट कर पुलिसकर्मियों को घायल करने के आरोप में कई धाराओं में केस दर्ज किया है. अभी तक किसी भी हमलावर को गिरफ्तार नहीं किया गया है. 

ये भी पढ़ें:  बदल जाएगा कुरुक्षेत्र के हर चौराहे का नाम, महाभारत की थीम पर होंगे नए नाम

पुलिस को सूचना मिली की साइबर क्राइम का आरोपी मुस्ताक रूपडाका गांव में अपने घर बैठा हुआ है. सूचना के आधार पर पीएसआई संदीप के साथ पीएसआई रोहित, सिपाई विकास, हरकेश, दिपांश, यश, भूपेंद्र, अमल, मंजीत, लाल सिंह के साथ कई पुलिसकर्मी दो गाड़ियों में सवार होकर मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

थाने लेकर आते समय आरोपी मुश्ताक ने शोर मचा दिया और इसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. इतनी देर में गांव की कई महिलाओं के साथ ग्रामीण कुल्हाड़ी, फरसा, लाठीडंडा और पत्थर लेकर आ गए और पुलिस को घेरकर हमला करने के लिए ललकारा. हमलावरों ने न केवल मारपीट की बल्कि आरोपी को पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. हमले में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कई अन्य को भी चोटें आई हैं. उन्होंने जान से मारने की धमकी दी. पुलिस कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से भागकर अपनी जान बचाई.

Input: Amit Chaudhary

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}