trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02826029
Home >>दिल्ली/एनसीआर पलवल

Haryana News: पलवल के सीएमओ डॉ. जय भगवान रिश्वत लेते गिरफ्तार, अलमारी से 3 लाख रुपये बरामद

Palwal CMO Dr. Jai Bhagwan Caught Red-Handed Taking : गुरुग्राम सतर्कता ब्यूरो ने पलवल के सीएमओ डॉ. जय भगवान को 1 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा. बाद में उनके सरकारी आवास की तलाशी में अलमारी से 3 लाख रुपये और मिले. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के तहत केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
Haryana News: पलवल के सीएमओ डॉ. जय भगवान रिश्वत लेते गिरफ्तार, अलमारी से 3 लाख रुपये बरामद
Haryana News: पलवल के सीएमओ डॉ. जय भगवान रिश्वत लेते गिरफ्तार, अलमारी से 3 लाख रुपये बरामद
Zee News Desk|Updated: Jul 04, 2025, 09:51 AM IST
Share

पलवल: हरियाणा के पलवल जिले में बुधवार देर शाम राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरुग्राम की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. जय भगवान को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. टीम ने उन्हें उनके सरकारी आवास पर 1 लाख रुपये की नकद रिश्वत लेते पकड़ा.

शिकायत के मुताबिक डॉ. जय भगवान एक व्यक्ति से उसके काम के बदले रिश्वत की मांग कर रहे थे. शिकायत की पुष्टि होने के बाद सतर्कता ब्यूरो ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और बुधवार को उनके निवास पर छापा मारा. उस वक्त वे शिकायतकर्ता से 1 लाख रुपये की रिश्वत ले रहे थे. कार्रवाई के बाद आरोपी के खिलाफ थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद में केस दर्ज किया गया है. यह मामला भारतीय दंड संहिता 2023 की धारा 308(2) और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7 के तहत दर्ज किया गया. गिरफ्तारी के बाद जब सतर्कता टीम ने उनके सरकारी आवास की तलाशी ली तो वहां अलमारी से 3 लाख रुपये नकद और बरामद हुए. यह रकम कहां से आई और किसके लिए रखी गई थी, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. 

साथ ही अधिकारी इस मामले की भी जांच कर रहे हैं. इस कार्रवाई के बाद जिले में हलचल मच गई. कई लोगों ने इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ एक अहम कदम बताया और कहा कि इससे दूसरे अफसरों को भी सबक मिलेगा. ब्यूरो के अधिकारियों का कहना है कि सरकार भ्रष्टाचार पर सख्त रुख अपनाए हुए है और दोषियों के खिलाफ बिना किसी दबाव के कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल डॉ. जय भगवान को हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ पूरी होने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.

इनपुट- अमित चौधरी

ये भी पढ़िए- मैंगो मेला में चमकेगा भारत का स्वाद और संस्कृति, 6 जुलाई तक चलेगा आमों का उत्सव

Read More
{}{}