trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02789604
Home >>दिल्ली/एनसीआर पलवल

Haryana News: अब पेंशन, इलाज और रोजगार घर-घर तक पहुंचेगा... सीएम सैनी ने किया वादा

Haryana CM Nayab Singh Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने पलवल में इंडोर स्टेडियम बनाया. नागरिक अस्पताल नें जीएनएन कोर्स शुरू हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सशक्त व विकसित राष्ट्र बना है.

Advertisement
Haryana News: अब पेंशन, इलाज और रोजगार घर-घर तक पहुंचेगा... सीएम सैनी ने किया वादा
Haryana News: अब पेंशन, इलाज और रोजगार घर-घर तक पहुंचेगा... सीएम सैनी ने किया वादा
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Jun 06, 2025, 02:07 PM IST
Share

CM Nayab Singh Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार को अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि बृज भूमि पर आकर मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. यह धरती वीरता, धर्म और साहस की मिसाल है. आज निर्जला एकादशी के इस शुभ दिन पर मैं पलवल की आंखों में उसका उज्ज्वल भविष्य देख रहा हूं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक पलवल की उपेक्षा की, लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते रहे. लेकिन अब समय बदल चुका है. उन्होंने बताया कि 2014 के बाद से पलवल में 109 घोषणाएं पूरी हुईं और 1270 करोड़ रुपये के विकास कार्य हुए हैं. दुघौला में श्री विश्वकर्मा यूनिवर्सिटी बनी, इंडोर स्टेडियम बना, और नागरिक अस्पताल में GNM कोर्स शुरू हुआ. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत बना है. ऑपरेशन सिंदूर जैसे फैसलों से आतंक की जड़ें हिल गईं. कांग्रेस के नेता सेना का अपमान करते हैं, राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए.

मुख्यमंत्री ने बताया कि आज हरियाणा में 36 लाख लोगों को पेंशन मिल रही है. 20 लाख किसानों को 6563 करोड़ रुपये मुआवजा दिया गया. आयुष्मान भारत के तहत 20 लाख से ज्यादा लोगों को 2761 करोड़ रुपये का मुफ्त इलाज मिला. उन्होंने कहा कि हमने एमबीबीएस सीटें बढ़ाई हैं और जल्द ही ये संख्या तीन हजार से पार होगी. 13 लाख घरों में स्वच्छ पेयजल पहुंचा है और गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है. पलवल में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर के लिए 50 करोड़ मिलेंगे, दो नए स्कूल बनेंगे और अनाज मंडी को शिफ्ट किया जाएगा. हर कच्ची गली अब पक्की होगी.

मुख्यमंत्री ने वादा किया कि जिन लोगों के मकान 20 साल से पंचायत जमीन पर हैं, उन्हें मालिकाना हक मिलेगा. गरीब महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर और बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमने वादा निभाया है, विकास की गति तीन गुना तेज हो गई है और हर जरूरतमंद तक हमारी सरकार पहुंचेगी.

इनपुट- अमित चौधरी

ये भी पढ़िए- क्लासरूम निर्माण मामले में सत्येंद्र जैन ACB के समक्ष हुए पेश, भाजपा पर साधा निशाना

Read More
{}{}