trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02868431
Home >>दिल्ली/एनसीआर पलवल

Passport Mobile Van: पासपोर्ट बनवाने के लिए नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली, पलवल में शुरू हुई पासपोर्ट मोबाइल वैन

हरियाणा के पलवल में विदेश मंत्रालय के अधीन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने पासपोर्ट मोबाइल वैन सेवा की शुरुआत की है. यह सेवा मंगलवार को हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम द्वारा लघु सचिवालय पर रिबन काटकर शुरू की गई.

Advertisement
Passport Mobile Van: पासपोर्ट बनवाने के लिए नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली, पलवल में शुरू हुई पासपोर्ट मोबाइल वैन
Renu Akarniya|Updated: Aug 05, 2025, 04:19 PM IST
Share

Haryana News: हरियाणा के पलवल में विदेश मंत्रालय के अधीन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने पासपोर्ट मोबाइल वैन सेवा की शुरुआत की है. यह सेवा मंगलवार को हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम द्वारा लघु सचिवालय पर रिबन काटकर शुरू की गई. यह कदम पलवल के निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. 

पासपोर्ट बनाने के लिए दिल्ली जाने की नहीं जरूरत
खेल मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि यह सेवा जिले के सभी लोगों के लिए उपलब्ध होगी. अब पासपोर्ट बनवाने के लिए दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे लोगों को समय और धन की बचत होगी. 

पासपोर्ट मोबाइल वैन 
यह पासपोर्ट मोबाइल वैन जिला सचिवालय परिसर में सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को उपलब्ध रहेगी. आवेदक यहां ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और पासपोर्ट बनाने की पूरी प्रक्रिया को संपन्न कर सकते हैं. 

पुलिस वेरिफिकेशन के बाद घर बैठे मिलेगा पासपोर्ट 
उप पासपोर्ट अधिकारी मुकेश कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि पासपोर्ट बनाने के लिए पहले ही 50 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. पुलिस वेरिफिकेशन के बाद, पासपोर्ट सीधे आवेदक के घर पर भेज दिया जाएगा, जिससे प्रक्रिया और भी सरल हो जाएगी. 

ये भी पढ़ें: Charkhi Dadri News: चीन की पहलवान को हराकर हरियाणा की बेटी ने जीता गोल्ड

इस सेवा का लाभ लेने वाले आवेदकों, जैसे पवन कुमार, ओमप्रकाश, भव्य और युद्धवीर सिंह ने इसे सरकार की एक अच्छी पहल बताया. उन्होंने कहा कि अब पासपोर्ट बनवाने के लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष विपिन बैसला, डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, उप पासपोर्ट अधिकारी मुकेश कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. यह सेवा पलवल के निवासियों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है.

Input: Amit Chaudhary

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}