Panchkula News: पंचकूला 2021 बैच की IPS अधिकारी सृष्टि गुप्ता ने आज पंचकूला की नव नियुक्त DCP के रूप में औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया. सेक्टर-1 स्थित पुलिस उपायुक्त कार्यालय में हुए स्वागत समारोह में DCP क्राइम एंड ट्रैफिक अमित दहिया सहित सभी ACP और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. इससे पहले सृष्टि गुप्ता यमुनानगर में ASP के पद पर कार्यरत थीं. पंचकूला की DCP की जिम्मेदारी उन्हें IPS हिमाद्रि कौशिक के दीर्घकालिक अवकाश पर जाने के बाद सौंपी गई है.
कार्यभार संभालते ही सृष्टि गुप्ता ने अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक कर जिले की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की और पुलिस व्यवस्था को और अधिक मजबूत और जवाबदेह बनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता का विश्वास अर्जित करना पुलिस बल की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. जब तक जनता पुलिस पर भरोसा नहीं करेगी, तब तक सुरक्षा व्यवस्था मजबूत नहीं हो सकती.
सुरक्षा पर की बात
DCP गुप्ता ने स्पष्ट किया कि महिला सुरक्षा उनके कार्यकाल की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिले में कोई भी महिला खुद को असुरक्षित महसूस न करे. इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि बुज़ुर्गों और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाएगा, ताकि वे भयमुक्त जीवन जी सकें.
ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस में जिला अध्यक्ष बनने के लिए निकले फॉर्म, राहुल ने दिया सख्त संदेश
ड्रग तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
DCP गुप्ता ने जिले में बढ़ते नशे के प्रभाव पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ड्रग तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि नशे के विरुद्ध जनजागरूकता अभियान को भी गति दी जाएगी, ताकि युवाओं को इस घातक लत से बाहर निकाला जा सके. बैठक के दौरान DCP ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पीड़ितों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करें और अपराध नियंत्रण के लिए नियमित समीक्षा करते रहें. उन्होंने कहा कि एकजुट होकर कार्य करना ही जिले की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बना सकता है. DCP गुप्ता के इस स्पष्ट और दृढ़ रुख से संकेत मिलते हैं कि पंचकूला में पुलिस प्रशासन अब अधिक संवेदनशील, सक्रिय और जवाबदेह रूप में कार्य करेगा. उनके नेतृत्व में जनता को सुरक्षा और न्याय की नई उम्मीदें मिली हैं.
Input- Divya Rani
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!