trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02656729
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Panchkula News: अमेरिका भेजने के नाम पर 43 लाख रुपये की ठगी, 3 गिरफ्तार, 31 लाख रुपये बरामद

Haryana News: हरियाणा के पंचकुला से एक मामला सामने आया है, जहां अमेरिका भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की गई. वहीं एंटी इमीग्रेशन फ्रॉड टीम ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Panchkula News: अमेरिका भेजने के नाम पर 43 लाख रुपये की ठगी, 3 गिरफ्तार, 31 लाख रुपये बरामद
Zee Media Bureau|Updated: Feb 22, 2025, 05:30 PM IST
Share

Panchkula News: अमेरिका भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में एंटी इमीग्रेशन फ्रॉड टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से करीब 31 लाख रुपये भी बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं. इसके लिए छापेमारी की जा रही है.

जांच में मिली जानकारी
एंटी इमीग्रेशन फ्रॉड टीम के इंचार्ज तेजेंद्र सिंह के नेतृत्व में जांच अधिकारी दीपक और उनकी टीम ने आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों को अब 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं, जिसके लिए जांच जारी है. पुलिस के अनुसार, एक युवक जो हाल ही में अमेरिका से लौट चुका था ने ट्रैवल एजेंट के खिलाफ ठगी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.  युवक का कहना था कि उसे अमेरिका भेजने के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने लाखों रुपये की ठगी की. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.

ये भी पढ़ें- CM रेखा गुप्ता ने PM मोदी से की मुलाकात,आतिशी ने महिलाओं के 2,500 रुपये पर उठाए सवाल

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार किए गए 3 आरोपियों में से 2 अंबाला और 1 पंजाब के ढकोली का रहने वाला है. पुलिस ने कहा कि रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ की जाएगी ताकि यह पता चल सके कि उन्होंने अब तक कितने लोगों को ठगा है और कितने युवकों को अवैध तरीके से विदेश भेजने में मदद की है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी मुख्य आरोपियों की तलाश जारी है. इसके लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान कुछ अहम खुलासे हो सकते हैं, जिससे अन्य पीड़ितों की पहचान भी हो सके.

Input- Divya Rani

Read More
{}{}