trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02776186
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Panchkula Suicide Case: परिवार ने खाया था फूड प्रिजर्वेशन में इस्तेमाल होने वाला केमिकल

Panchkula Seven Body Found in Car: प्रवीण मित्तल और उसके परिवार का पोस्टमार्टम हो गया है. इसके बाद  प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर डॉ. आरएस चौहान ने मौत की वजह के बारे में विस्तार से जानकारी दी. सोमवार रात को प्रवीण मित्तल समेत अन्य 7 लोगों के शव कार से बरामद हुए थे. 

Advertisement
Panchkula Suicide Case: सिर्फ आत्महत्या नहीं, कोई गहरी साजिश? पंचकूला कांड की खुलने लगीं परतें, पढ़ें पूरा मामला
Panchkula Suicide Case: सिर्फ आत्महत्या नहीं, कोई गहरी साजिश? पंचकूला कांड की खुलने लगीं परतें, पढ़ें पूरा मामला
Zee News Desk|Updated: May 28, 2025, 12:41 PM IST
Share

Panchkula Family Death Case: पंचकूला के सेक्टर-27 में खड़ी एक कार से सोमवार रात पूरे परिवार ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. इस घटना ने आसपास के लोगों को झकझोर कर रख दिया. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. इस बीच आत्महत्या करने वाले प्रवीण मित्तल और उसके परिवार का पोस्टमार्टम हो गया है. प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर डॉ. आरएस चौहान ने बताया कि सभी लोगों ने एक ही तरह का जहर लिया था जो लिक्विड फॉर्म में था. अस्पताल आने तक प्रवीण मित्तल जिंदा था, लेकिन जहर फैलने से उसकी मौत हो गई. प्रवीण मित्तल की गाड़ी में सोडियम नाइट्रेट का डिब्बा बरामद किया गया. इसका इस्तेमाल फूड प्रिजर्वेशन के लिए किया जाता है. सूत्रों के मुताबिक प्रवीण के पूरे परिवार ने इसी का सेवन किया था.

पुलिस के मुताबिक जिस कार से शव मिले वह प्रवीण नामक युवक की थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि प्रवीण ने अपने माता-पिता से कहा था कि वह तीन दिन के लिए परिवार समेत घूमने जा रहा है. उसने गाड़ी में चिप्स, नमकीन, बिस्किट और कोल्ड ड्रिंक जैसी खाने-पीने की चीजें रखी थीं. देखने से ऐसा ही लग रहा था जैसे परिवार पिकनिक पर जा रहा हो. कार से कुछ सामान्य दवाइयां भी मिली हैं जो संभवतः प्रवीण के माता-पिता की हो सकती हैं. अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि संभवतः प्रवीण ने सबसे अंत में आत्महत्या की. पुलिस को शक है कि हो सकता है प्रवीण ने बाकी परिवार को पहले जहर देकर मारा हो और खुद अंत में आत्महत्या की हो. यह भी संभव है कि उसने उन्हें आत्महत्या के लिए मानसिक रूप से तैयार किया हो और फिर सबने एक साथ जहर खाया हो. फिलहाल, यह भी जांच का विषय है कि क्या परिवार को इस आत्मघाती कदम की जानकारी पहले से थी या नहीं.

यह मामला एक गहरी पीड़ा और सवालों की एक लंबी फेहरिस्त छोड़ गया है. क्या यह सामूहिक आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई और वजह है. प्रवीण के मन में ऐसा क्या चल रहा था कि उसने इतना बड़ा कदम उठाया. परिवार को यह सब क्यों झेलना पड़ा. पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी. एक हंसता-खेलता परिवार इस तरह खत्म हो गया यह न सिर्फ उनके जानने वालों के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक गहरी चोट है.

इनपुट- विजय राणा

ये भी पढ़िए- Silver Notice: भारत का पहला सिल्वर नोटिस जारी, जानें आखिर ये होता क्या है ?

Read More
{}{}