Panchkula Suicide News: पंचकूला के सेक्टर 27 में एक गाड़ी के अंदर एक ही परिवार के 7 लोगों के शव मिलने से हड़कंप मिल गया. इन सभी लोगों के जहर खाकर आत्महत्या कर ली. परिवार के मुखिया प्रवीण मित्तल (42 वर्ष), उनकी पत्नी, माता-पिता, दो बेटियां और एक बेटे ने दुनिया से अलविदा कह दिया. साथ ही कार से सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें बैंक्रप्ट होने और 1 करोड़ का कर्ज होने की बात कही.
आत्महत्या करने वाला परिवार पंचकूला के सकेतड़ी गांव में किराये के मकान में रहता था. यह परिवार कुछ दिन पहले ही इस मकान में रहने के लिए आया था. मकान मालिक मुनीष ने बताया कि इस महीने की करीब 1 तारीख में को यह परिवार इस मकान में रहने के लिए आया था. प्रवीण मित्तल ने बताया कि वह पहले हरियाणा के पिंजौर में रहता था, लेकिन बच्चे चंडीगढ़ में पढ़ते हैं इसलिए वह यहां रहने आया है.
मनीष ने बताया कि प्रवीण मित्तल और उसका परिवार बहुत ही मिलनसार परिवार था. आते-जाते परिवार से मिलना होता था, बच्चे भी बहुत अच्छे थे. इस परिवार को देखकर कभी नहीं लगा कि यह किसी संकट में होंगे और इतना बड़ा कदम उठा लेंगे.
उन्होंने बताया कि यह परिवार बेहद खुश परिवार था. मुझे तो अब भी यकीन नहीं हो रहा कि इस परिवार ने ऐसा कदम उठाया होगा. क्योंकि 1 मिनट के लिए भी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि इतना खुशहाल परिवार भी ऐसा कदम भी उठा सकता है. मनीष ने बताया कि उनकी प्रवीण से कल सुबह ही फोन पर बात हुई थी. प्रवीण ने कहा था कि बच्चों की कुछ दिन की छुट्टियां है, इसलिए वह परिवार के साथ घूमने जा रहा है, लेकिन अगले दिन यह दुखद खबर मिल गई. मकान मालिक ने कहा कि हो सकता है कि प्रवीण ने कर्ज की बात अपने परिवार से छुपाई हो, लेकिन अब परिवार के बीच में क्या मसला हुआ यह तो भगवान ही जाने.
वहीं बता दें कि इस मामले में पुलिस ने 5 टीम गठित की है. एक टीम देहरादून भेजी गई है. केस में सात आठ एंगल से जांच चल रही है. मृतकों के सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले जा रहे हैं. प्राथमिक जांच में दो सुसाइड नोट मिले हैं। एक आत्महत्या का मामला लग रहा है.
वहीं बता दें कि पंचकूला डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने बताया कि पंचकूला सुसाइड मामले में पुलिस ने 5 टीम गठित की है. एक टीम देहरादून भेजी गई है. केस में सात आठ एंगल से जांच चल रही है. मृतकों के सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले जा रहे हैं.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!