Panchkula News: पंचकूला पुलिस द्वारा चलाया जा रहा नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान अभियान अब केवल एक पुलिस पहल नही रह गया है. यह अब जन-आंदोलन का रूप ले चुका है. पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य की अगुवाई में यह अभियान लगातार नशे के खिलाफ जोर पकड़ता जा रहा है. मंगलवार को कमिश्नर आर्य ने सेक्टर-26 स्थित गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज में छात्रों को संबोधित करते हुए नशे से दूर रहने की अपील की. उन्होंने युवाओं को शिक्षा और खेल को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया. साथ ही नशा करने वाले पीड़ित होते हैं. पुलिस का काम केवल अपराधियों को पकड़ना नहीं, बल्कि पीड़ितों को उपचार करना भी है.
नशे को लेकर पहल
यह अभियान 2 दिसंबर 2024 को शुरू हुआ था. इसके लिए 3 विशेष पुलिस टीमें बनाई गई थीं. इन टीमों ने अब तक 265 क्षेत्रों का दौरा कर 10,600 से ज्यादा लोगों से बात चीत की है. अभियान के तहत 1,396 नशा पीड़ितों की पहचान की गई है, जिनमें से 1,256 लोगों को काउंसलिंग और चिकित्सीय मदद प्रदान की गई. वहीं 40 गंभीर पीड़ितों को सेक्टर-6 स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया गया है. कमिश्नर आर्य ने बताया कि कई पीड़ितों की स्थिति इतनी गंभीर थी कि वे चल-फिर भी नहीं पा रहे थे, लेकिन पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की मदद से वह अब सामान्य जीवन जी रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि नशा अपराध की जड़ है. अगर हम इसे खत्म करते हैं तो अपराध अपने आप घट जाएगा.
बच्चों को नशा मुक्त समाज बनाने की की अपील
कार्यक्रम में महिला निरीक्षक राजेश कुमारी, ASI शिवानी सहित डॉ. एम.पी. शर्मा (मनोचिकित्सक) और डॉ. अनु (क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट) ने भी अपने विचार सबके सामने रखे. नशा पीड़ितों की पहचान तथा पुनर्वास पर मार्गदर्शन दिया. कॉलेज के प्रिंसिपल रणबीर सिंह सांगवान, वाइस प्रिंसिपल ईशा मेहता और आसमान फाउंडेशन के संस्थापक मुनीष पुंडिर ने भी इस अवसर पर छात्रों को नशामुक्त समाज के निर्माण में भागीदार बनने का संदेश दिया.
ये भी पढ़ें- पारिवारिक रंजिश ने ली जान, भतीजे ने चाचा को मारी गोली, मौके पर हुई मौत
नशा तस्करों से जुड़ी जानकारी के लिए करें इस नंबर पर संपर्क
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास नशा तस्करों या पीड़ितों से जुड़ी कोई भी जानकारी है, तो वे हेल्पलाइन नंबर 7087081100 या 7087081048 पर संपर्क करें. अभियान समन्वयक ASI रोशन से 9417740094 पर भी सीधे बात की जा सकती है. पुलिस ने यह भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी.
Input- Divya Rani