trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02659613
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: पंचकूला पुलिस की बड़ी सफलता, स्नैचिंग करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया

Snatching In Panchkla: हरियाणा के पंचकूला में पुलिस ने 2 स्नैचर को गिरफ्तार किया है. पुलिस चौकी सेक्टर-10 के इंचार्ज गुरपाल सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी पलसर बाइक पर सवार होकर पंचकूला में स्नैचिंग की वारदातें करते थे.

Advertisement
Haryana News: पंचकूला पुलिस की बड़ी सफलता, स्नैचिंग करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया
Zee Media Bureau|Updated: Feb 25, 2025, 07:54 AM IST
Share

Panchkula News: पंचकूला पुलिस ने 2 स्नैचर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जो शहर में स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. पुलिस चौकी सेक्टर-10 के इंचार्ज गुरपाल सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी पलसर बाइक पर सवार होकर पंचकूला में स्नैचिंग की वारदातें करते थे. आरोपियों की पहचान कवि बिष्ट उर्फ रवि (34 साल) और जितेन्द्र उर्फ हनी के रूप में हुई है. रवि, जो उत्तराखंड के नैनीताल का निवासी है. 2019 की स्नैचिंग घटना में सजा भुगत चुका था और दिसंबर 2024 में जेल से बाहर आया था. जबकि जितेन्द्र पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला है और वर्तमान में जीरकपुर के बलटाना में किराए पर रह रहा है.

ऐसे करते थे चोरी
पुलिस के मुताबिक, इन दोनों ने आज ही पंचकूला सेक्टर 9 में महिला आशा जोहर का बैग छीन लिया था, जिसमें आईफोन और कुछ नकद राशि थी. इस दौरान महिला को चोट भी आई. इसके अलावा, इन दोनों ने सेक्टर 16 में एक महिला से सोने की चैन और बालियां छीनने की कोशिश की थी, जिसमें महिला घायल हो गई. सेक्टर 4 में भी इन दोनों ने एक महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कवि को सेक्टर 4 से गिरफ्तार किया और रवि को साइबर सेल की मदद से मनीमाजरा से पकड़ा.

ये भी पढ़ें- गोल्ड लोन कंपनी के मैनेजर ने 25 पैकेट सोने के साथ की करोड़ों की ठगी

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-5 थाना में 2 मामले और सेक्टर-14 थाना में एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को शक है कि ये आरोपी अन्य स्नैचिंग घटनाओं में भी शामिल हो सकते हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने क्राइम मीटिंग में सभी थाना प्रभारियों और क्राइम ब्रांच इंचार्ज को शहर में स्नैचिंग और लूट की घटनाओं को रोकने के लिए गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए थे. इसके अलावा, बिना नंबर प्लेट वाहनों और ट्रिपलिंग करने वाले बाइक चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश भी दिए गए थे. एसीपी विक्रम ने कहा कि भविष्य में पुलिस की गश्त और निगरानी बढ़ाई जाएगी और सभी व्यस्त इलाकों में पैदल गश्त, 13 PCR और 29 राइडर तैनात रहेंगे. पुलिस हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखेगी और सुरक्षा के लिए अलर्ट रहेगी.

Input- Divya Rani

Read More
{}{}