trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02775068
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Panchkula Family Death Case: कार से मिले सुसाइड नोट में ससुर का जिक्र, प्रवीण के ममेरे भाई को शक

Haryana News: पंचकूला के डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने बताया क पुलिस ने 5 टीम गठित की हैं. एक टीम देहरादून भेजी गई है. केस में सात आठ एंगल से जांच चल रही है. प्रवीण और उनके परिजन के सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले जा रहे हैं.

Advertisement
Panchkula Family Death Case: कार से मिले सुसाइड नोट में ससुर का जिक्र, प्रवीण के ममेरे भाई को शक
Zee Media Bureau|Updated: May 27, 2025, 05:06 PM IST
Share

Panchkula Suicide Case: पंचकूला में एक कार में परिवार के सात सदस्यों के शव मिलने के मामले में पुलिस तहकीकात कर रही है. सेक्टर 27 में खड़ी कार से पुलिस ने सात शव निकाले. सूचना मिलते ही DCP हिमाद्री कौशिक के अलावा पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे. सभी की पहचान हो गई है. परिवार के अन्य लोगों को घटना की सूचना दे दी गई है. कार में मिले सुसाइड नोट में प्रवीण नाम के शख्स लिखा- मैं बैंक्रप्ट हो चुका हूं. मेरी वजह से ही ये सब कुछ हुआ है. मेरे ससुर को कुछ मत कहना. सुसाइड नोट में प्रवीण ने ममेरे भाई से अंतिम संस्कार करने की बात लिखी.

 प्रवीण के ममेरे भाई संदीप ने बताया कि 10 -12 साल पहले प्रवीण की हिमाचल प्रदेश के बद्दी में एक फैक्ट्री थी. टूर एंड ट्रैवल्स का कारोबार था. दो फ्लैट थे, लेकिन कर्ज बहुत बढ़ गया था. करीब 15 से 20 करोड़ के आसपास रहा होगा. उस समय प्रवीण हिसार के पास बरवाला में रहता था,  लेकिन कर्ज की वजह से वह रातों-रात परिवार के साथ उत्तराखंड चला गया. तब किसी को नहीं पता था कि वह कहां रह रहा है. बाद में वह अपने ससुर की कहने पर मोहाली की खरड़ इलाके में भी रहा और कुछ दिन ससुर के मकान में भी रहा.

बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम से लौट रहे पूरे परिवार ने की आत्महत्या, कार में खाया जहर

बैंक ने प्रॉपर्टी कर ली थी जब्त 

जब प्रवीण लोन नहीं चुका पाया तो बैंक ने उसकी प्रॉपर्टी को कब्जे में ले लिया था. संदीप ने कहा कि उसे नहीं लगता कि अब प्रवीण पर कोई ऐसा दबाव था, जिसकी वजह से उसने उठाया. वह बेहद गरीबी में जिंदगी जी रहा था. माता-पिता बीमार रहते थे. उसके पास एक गाड़ी थी और वह भी कर्ज लेकर ली गई थी.

एक करोड़ का लोन लिया था

प्रवीण के ससुर राकेश गुप्ता ने बताया कि प्रवीण बरवाला का रहने वाला था. उसने बिजनेस के लिए करीब 10 साल पहले एक करोड़ का लोन लिया था. इसके बाद वह परिवार के साथ देहरादून चला गया. टूर एंड ट्रैवल्स के काम में प्रवीण को घाटा हो गया था. 10 साल तक वह उनके संपर्क में नहीं था. 

 कुछ दिन पहले ही लौटा था परिवार 

राकेश ने कहा, मुझे कुछ दिन पहले पता चला था कि प्रवीण का परिवार पंचकूला वापस आ गया है. वे मनसा देवी कॉम्प्लेक्स में किराये के मकान में रह रहे हैं. बेटी की मैंने मदद भी की थी. उसे मकान भी लेकर दिया था. आज सुबह 4 बजे उनके घर पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची तो हमें घटना के बारे में पता चला.प्रवीण मित्तल की पत्नी रीना की बहन राखी गुप्ता ने बताया कि जब प्रवीण ने लोन नहीं चुकाया तो बैंक ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था. 

सुसाइड नोट में लिखावट की होगी जांच 

डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने बताया कि कल रात 10:00 बजे हमें इस घटना की सूचना मिली थी. अभी तक की जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. सीसीटीवी से पता चला कि गाड़ी शाम से ही सेक्टर 27‌ में खड़ी थी. हमें गाड़ी से दो सुसाइड नोट मिले हैं. सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग चेक की जाएगी. मरने वालों के बैंक एकाउंट भी चेक करेंगे कि ताकि लेन दें की जानकारी मिल सके. बाबा बागेश्वर कथा में जाने का कोई सबूत नहीं मिला है. 

 

Read More
{}{}