Panipat Crime News : नशा न सिर्फ शरीर बल्कि व्यक्ति के सोचने-समझने की शक्ति, बुद्धि-विवेक का भी नाश कर देता है. ऐसा ही कुछ पानीपत के इसराना थाना क्षेत्र में देखने को मिला. एक गांव में नशे में धुत कलयुगी बेटे ने 50 वर्षीय मां से दुष्कर्म किया. विरोध करने पर उसने मां के साथ मारपीट भी की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है. उन्होंने सभी का विवाह कर दिया. बेटे की छह साल पहले शादी की थी, लेकिन नशे की आदत के कारण करीब चार साल पहले उसका तलाक हो गया. उनका पोता साथ में ही रहता है. 8 जुलाई की रात पति अपनी बहन के पास गए थे. घर पर वह, उनका बेटा और पोता थे. 30 वर्षीय बेटा शाम को खेत में गया था. रात करीब 10 बजे वह शराब पीकर घर आया. महिला पोते के साथ सो रही थी. घर पर आते ही बेटे ने तेज आवाज में टीवी चला दिया. जब वह उसके कमरे में गई तो बेटा निर्वस्त्र पड़ा था. महिला ने उसे समझाया और खाने के लिए पूछा तो उसने गाली गलौज की और मारपीट करने लगा. युवक ने सयय संबंध बनाने की बात कही. मां ने विरोध किया और अपने कमरे में आ गई.
Haryana: यमुनानगर में अवैध शराब भट्टी सील, पुलिस ने जब्त की सैकड़ों लीटर खेप बरामद
आरोप है कि रात 12 बजे बेटा उनके कमरे में आया और उसका रेप किया. बुधवार को पति और तीनों बेटियों को पीड़ित महिला ने इस बारे में बताया. परिवार की सलाह पर महिला ने पुलिस से शिकायत दी. इसराना पुलिस ने देर शाम महिला का मेडिकल कराया और इसके बाद आरोपी को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
नहर किनारे मिला युवक की डेड बॉडी, माथे में मिला गोली
रेवाड़ी में बावल के गांव खेड़ा मुरार गांव में नहर किनारे 24 वर्षीय युवक का शव मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर देर रात पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. युवक के माथे पर गोली का निशान मिला और हाथ में देसी कट्टा रखा हुआ मिला. मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या, यह जांच का विषय है. शव की शिनाख्त खेड़ा राजेंद्र के तौर पर हुई है. राजेंद्र की करीब 6 साल पहले शादी हुई थी.
पत्नी से अनबन के बाद पत्नी मायके रहने लगी तो पंचायती तौर दोनों के बीच तलाक का समझौता हो चुका है. वहीं बीमारी के चलते राजेंद्र के पिता रतिराम की भी करीब 2 साल पहले मौत हो चुकी है. फिलहाल वह अपनी मां के साथ रह रहा था और खेतीबाड़ी करता था. एसएचओ ने कहा कि अभी कोई शिकायत नहीं मिली है. मामला संदिग्ध बना हुआ है. हत्या या खुदकुशी का पता फोरेंसिक और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा.