trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02763176
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Panipat News: सरस्वती विद्या मंदिर में बच्चों की जिज्ञासा पर टीचर ने पढ़ा कलमा, बवाल पर नौकरी से निकाला

Panipat News: पानीपत के सरस्वती विद्या मंदिर मॉडल स्कूल की संस्कृति की अध्यापिका महजीब अंसारी उर्फ माही ने जब बच्चों को कलमा के बारे में बताया तो बच्चों को उसके बारे में जानने की जिज्ञासा हुई तो उन्होंने सिर्फ दो लाइन बच्चों को बताई, जिसे बच्चे घर पर दोहराने

Advertisement
Panipat News: सरस्वती विद्या मंदिर में बच्चों की जिज्ञासा पर टीचर ने पढ़ा कलमा, बवाल पर नौकरी से निकाला
Zee Media Bureau|Updated: May 18, 2025, 04:00 PM IST
Share

Panipat News: पानीपत के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में 8वीं के छात्रों को मुस्लिम महिला शिक्षक के कलमा पढ़ाने का मामला सामने आया. इसके बारे में तब पता चला जब बच्चे घर जाकर कलमा दोहराने लगे. परिजनों ने इसकी शिकायत स्कूल प्रशासान से की. शिकायत के बाद स्कूल ने महिला टीचर को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया. इसके बारे में जानकारी मिलने पर जिला पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन मामला सुलझ चुका था. 

पुलिस ने बताया कि पानीपत के सरस्वती विद्या मंदिर मॉडल स्कूल की संस्कृति की अध्यापिका महजीब अंसारी उर्फ माही ने जब बच्चों को कलमा के बारे में बताया तो बच्चों को उसके बारे में जानने की जिज्ञासा हुई तो उन्होंने सिर्फ दो लाइन बच्चों को बताई, जिसे बच्चे घर पर दोहराने. जिसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल को अभिभावकों ने शिकायत दी तो उन्होंने टीचर को नौकरी से निकाल दिया. मगर इसके पीछे उनका किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं था. इसके लिए उन्होंने मांफी भी मांगी थी. वहीं शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के संज्ञान में जब मामला आया तो जिला शिक्षा अधिकारी को जांच करने का आदेश दिए.

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी से बात कर मामले की जांच करेंगे. जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने बताया कि प्रिंसिपल ने बताया है कि प्रार्थना के बाद जब बच्चे कक्षा में जा रहे थे तो बच्चों ने संस्कृत के अध्यापिका से पूछा कि आपके धर्म प्रार्थना कैसे होती है, तब संस्कृत के अध्यापिका ने कलमे की एक दो लाइन बताई. शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस मामले को संज्ञान में लेने के साथ जिले में किसी भी स्कूल में इस प्रकार की घटना न घटे इस प्रकार का ध्यान रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: आज उठ सकता है के देविंदर के गुनाहों से पर्दा, मोबाइल का डिलीट डाटा हुआ रिकवर

उन्होंने कहा की स्कूल की प्रिंसिपल ने अध्यापिका को स्कूल से निकाल दिया है. राकेश बूरा ने बताया कि डीडब्ल्यू अधिकारी आने के बाद स्कूल को नोटिस भेजा जाएगा. 

INPUT: RAKESH BHAYANA

Read More
{}{}