trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02848206
Home >>दिल्ली/एनसीआर पानीपत

Haryana News: हरियाणा सरकार की जनता को बड़ी सौगात, पानीपत रोडवेज को मिली 10 AC बसें

Haryana News: हरियाणा गवर्नमेंट ने गर्मियों में जनता को राहत देने के लिए राज्य के कई जिलों में एसी कोच वाली नई एसी बसें का सौगात दी हैं. इसी कड़ी में पानीपत रोडवेज डिपो को 10 एसी बसें मिली हैं, जिन्हें राज्य के अन्य जिलों के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी चलाया जाएगा.  

Advertisement
Haryana News: हरियाणा सरकार की जनता को बड़ी सौगात, पानीपत रोडवेज को मिली 10 AC बसें
Zee Media Bureau|Updated: Jul 20, 2025, 06:22 PM IST
Share
Panipat News: हरियाणा सरकार ने गर्मी के मौसम में आम जनता को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य के कई जिलों में AC बसें उपलब्ध करवाई हैं. इसी क्रम में पानीपत रोडवेज डिपो को 10 AC बसें मिली हैं, जिन्हें प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी चलाया जाएगा.
रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक ने बताया 
पानीपत रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक विक्रम कंबोज ने बताया कि पानीपत डिपो की लंबे समय से AC बसों की लंबे समय से मांग चली आ रही थी. हरियाणा सरकार ने 10 बसें भेंट करके इस मांग को पूरा किया है. उन्होंने बताया कि इन बसों को विभिन्न रूटों पर चलाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. ये बसें सिरसा, चंडीगढ़, देहरादून होते हुए हरिद्वार और राजस्थान तक चलाई जाएंगी.

यार्ड प्रभारी ने बताया कि आज दिल्ली-चंडीगढ़ के लिए बसें चलाई गई हैं. सभी बसें AC वाली हैं, कुछ बसों को पास कर दिया गया है और बाकी को भी जल्द ही पास करके अलग-अलग रूटों पर चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बसों के चलने से आम जनता और सरकार दोनों को फायदा होगा, इसलिए सरकार भविष्य में इन बसों की संख्या भी बढ़ा सकती है.

एसी बसें इंदौर से बनकर पहुंची पानीपत 
ये बसें इंदौर स्थित आईसार कंपनी के मुख्यालय में निर्मित कर पानीपत डिपो तक पहुंची हैं. इनका उद्देश्य यात्रियों की यात्रा को अधिक सुगम और आरामदायक बनाना है. गौरतलब है कि पानीपत डिपो में इससे पहले किसी भी रूट पर एसी बसों का संचालन नहीं होता था, जबकि हरियाणा के अन्य जिलों में यह कई साल पहले शुरू हो चुका था. अब पानीपत डिपो को भी पहली बार ये बसें मिली हैं, जिन्हें मुख्यत लंबी दूरी के रूटों पर चलाने की योजना है. महाप्रबंधक विक्रम कंबोज ने बताया कि आइसर कंपनी की ये दस एसी बसें पहली बार डिपो के बेड़े में शामिल की गई हैं.
 
Input- RAKESH BHAYANA
Read More
{}{}