Panipat News: पानीपत में पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में पूर्व केंद्रीय अधीर रंजन चौधरी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पूर्व विधायक का डेलिगेशन बंगाल के मजदूरों से मिलने पहुंचे. अधीर रंजन चौधरी ने बंगाल के मजदूरों पर हरियाणा पुलिस उन्हें बांग्लादेशी बताकर बेवजह परेशान कर रही है और दस्तावेजों के नाम पर भी उनका लगातार तंग किया जा रहा है.
कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री अधीर रंजन ने कहा कि जिन बांग्लादेशियों को डिपोर्ट किया, उनके बदले पश्चिम बंगाल से आए प्रवासी मजदूरों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का बंगलादेशियों के नाम से पश्चिम बंगाल से आए प्रवासी मजदूरों पर रूखा रवैया से मजदूर डर के कारण पलायन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन इस बात को नहीं समझता कि बांग्लादेशी व बंगालियों के बीच अंतर क्या है. उन्होंने कहा कि हमारे देश की वेशभूषा और खानपान बांग्लादेश के साथ मिलता जुलता है. इसलिए यह फर्क महसूस नहीं कर सकते कि कौन बांग्लादेशी है व कौन पश्चिम बंगाल से आया है. जिसके चलते आम प्रवासी मजदूरों को झंझट झेलना पड़ रहा है. इन सबकी मदद के लिए हरियाणा प्रदेश के शीर्ष नेता, स्थानीय नेता के साथ पहुंचे हैं.
अधीर रंजन ने कहा कि बंगाली होना कोई दोष नहीं है, जिन्हें बेवजह से परेशान किया जा रहा है. अधीर रंजन ने कहा कि स्थानीय नेताओं का कहना है कि बंगाल से जो प्रवासी मजदूर आते हैं उनकी वजह से हम पैसा कमा रहे हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर हरियाणा से सभी प्रवासी मजदूर बंगाल चले जाएंगे तो हरियाणा का खजाना खाली हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझाया कांग्रेस सांसद के साथ चेन स्नैचिंग का मामला
उन्होंने कहा कि हरियाणा का सभी बाहर के लोगों से जो रिश्ता है व जो मदद की है. इस मदद से यह कमाने का जरिया इसके साथी उनकी मदद से सरकारी खजाने को भी भरने का जरिया बना है.
अधीर रंजन ने कहा कि अगर किसी पर शक होने की संभावना नजर आए तो उनसे पूछताछ करें और महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट जमा करवाया करें, लेकिन प्रशासन उठाकर पीट कर मारकर व गर्म पानी डालकर अत्याचार व जुल्म कर रही है. रंजन ने कहा कि हम बंगलादेशियों की पैरवी करने नहीं आए हैं, लेकिन बांग्लादेशी सोच कर जो गलतफहमी हो रही है. उसके चलते बंगाल से आए प्रवासी मजदूरों पर अत्याचार हो रहे हैं, उसके खिलाफत करने के लिए आए हैं. अधीर रंजन ने कहा कि आगे अगर प्रशासन को पहचान करने में दिक्कत आ रही है तो आमने-सामने बैठकर बात करें.
INPUT: RAKESH BHAYANA
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!