trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02357375
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Paris Olympic: हरियाणा के लाल ने पेरिस में 'गाड़ दिए झंडे', मेंस स्कल्स क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

Balraj Panwar: हरियाणा के बलराज पवार ने पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की एकल स्कल्स रोइंग प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. रेपेचेज राउंड में सफलता पाकर उन्होंने 2000 मीटर की दूरी 7:07.11 मिनट में पूरी की. बलराज भारतीय सेना के जवान हैं और करनाल के रहने वाले हैं.  

Advertisement
Paris Olympic: हरियाणा के लाल ने पेरिस में 'गाड़ दिए झंडे',  मेंस स्कल्स क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
Prince Kumar|Updated: Jul 28, 2024, 07:57 PM IST
Share

Paris Olympic Balraj Panwar: पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन भारत के लिए कई अच्छी खबरें मिलीं. बैडमिंटन में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने अपनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ बहुत ही आसान जीत हासिल की. दूसरी ओर रोइंग में,  बलराज पवार मेंस सिंगल स्कल्स कंपटिशन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. शुरुआत में हीट में चौथे स्थान पर रहने के बाद,  बलराज ने रेपेचेज राउंड में अपने अवसर का लाभ उठाया और भारत के लिए महत्वपूर्ण सफलता हासिल की.

देश को दी खुशी
बलराज पवार ने ओलंपिक में पुरुषों की एकल स्कल्स प्रत्योगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाकर पूरे भारत को खुशी दी है. बलराज ने पेरिस ओलंपिक में 2000 मीटर की दूरी में 7:07.11 का समय रिकॉर्ड किया,  जिससे उन्हें हीट में शुरुआत में चौथे स्थान पर रहने के बाद रेपेचेज राउंड में जगह मिली. बलराज से पहले महज तीन रोवर ही ऐसा कमाल कर पाए थे.

ये भी पढ़ें: पूर्व CPS रामकिशन फौजी ने BJP पर कसा तंज, प्रदेश में विकास की जगह किया विनाश

ऐसे मिला दूसरा मौका
बता दें कि पुरुषों की सिंगल स्कल्स इवेंट में,  33 रोवर छह हीट में कंपटिशन करते हैं. प्रत्येक प्रत्योगिता के हीट से शीर्ष तीन रोवर सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचते हैं,  जबकि चौथे,  पांचवें और छठे स्थान पर रहने वालों को रेपेचेज राउंड के माध्यम से एक और मौका मिलता है. बलराज ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और रेपेचेज में दूसरे स्थान पर रहकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.  

हरियाणा के करनाल के रहने वाले हैं बलराज
बलराज हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले हैं. इस गेम के बाद उनकी मां,  उनकी पत्नि और परिवार समेत सभी लोग उनको बधाई देते थक नहीं रहे. बलराज भारतीय सेना के जवान हैं और 4 साल से रोइंग खेल रहे हैं. उनकी इस उपलब्धि से सारा गांव और इलाके में खुशी है.

Read More
{}{}