trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02357224
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Paris Olympic: भारत में एक और पदक की जगी उम्मीद, फाइनल में रमिता जिंदल

Paris olympic Ramita Jindal: रमिता जिंदल पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रत्योगिता में फाइनल में पहुंचीं और क्वालीफाइंग राउंड में 631.5 के स्कोर के साथ पांचवां स्थान हासिल किया. रमिता हरियाणा की रहने वाली हैं.

Advertisement
Paris Olympic: भारत में एक और पदक की जगी उम्मीद, फाइनल में रमिता जिंदल
Prince Kumar|Updated: Jul 28, 2024, 05:52 PM IST
Share

Ramita Jindal: पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे दिन रविवार 28 जुलाई को शूटिंग में अच्छी खबर है मिली है. रमिता जिंदल महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गई हैं, उन्होंने क्वालीफाइंग राउंड में कुल 631.5 अंकों के साथ पांचवां स्थान हासिल किया है. छह श्रृंखलाओं में उनका स्कोर 104.3, 106.0, 104.9, 105.3, 105.3 और 105.7 था. फाइनल कल (29 जुलाई) होगा.

एलावेनिल वलारिवान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा
वहीं, इलावेनिल वलारिवन ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भी भाग लिया लेकिन 630.7 अंकों के साथ 10वें स्थान पर रहीं. हालांकि वह फाइनल में जगह बनाने के करीब थी, लेकिन अंतिम शॉट में उन्होंने लय खो दिया. केवल शीर्ष आठ निशानेबाज ही फाइनल में पहुंचते हैं, जहां तीन पोडियम फिनिश हासिल करेंगे.

1.0 अंक से रह गए पीछे
रमिता जिंदल और एलावेनिल वलारिवन ने पहले 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम प्रतियोगिता में भाग लिया था, जहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. रमिता और अर्जुन बाबुता 628.7 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहे, जबकि एलावेनिल और संदीप सिंह 626.3 के साथ 12वें स्थान पर रहे. रमिता और अर्जुन की जोड़ी ने एक पल के लिए उम्मीदें जगा दी थीं, लेकिन अंत में पदक राउंड कट-ऑफ से 1.0 अंक से पीछे रह गए.

ये भी पढ़ें: Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक में खुला भारत का खाता, मनु भाकर ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

कौन हैं रमिता जिंदल?
हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले की रमिता जिंदल अकाउंट्स की छात्रा हैं. उनके पिता, अरविंद जिंदल, एक टैक्स सलाहकार हैं. रमिता ने 2016 में करण शूटिंग रेंज में अपनी शूटिंग के करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने साल 2022 में जूनियर आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रत्योगिता में स्वर्ण पदक जीता. इसके अलावा उन्होंने हांग्जो एशियाई खेलों में भी दो पदक हासिल किए हैं.

Read More
{}{}