Haryana News: यमुनानगर के निवासियों ने जी मीडिया के सामने अपनी समस्याओं को रखा है. यह समस्या एक सड़क की है, जो लगभग 20 गांवों को शहर से जोड़ती है. लोग इस सड़क के खराब हालात के कारण परेशान हैं. उन्होंने बताया कि इस रास्ते से गुजरने पर उनके कपड़े गंदे हो जाते हैं और शादी-ब्याह जैसे कार्यक्रमों में जाना मुश्किल हो जाता है. इतना ही नहीं कई लोग यहां पर चोटिल भी हुए हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल ही में एक छोटी बच्ची और एक औरत की टांग टूट गई थी जिसकी वजह से उनको अपनी जिंदगी से जूझना पड़ा. ठेकेदार है कि इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है. हालांकि टेंडर के दौरान ठेकेदारों को साफ निर्देशित किया जाता है कि जब वह कोई कार्य करते हैं तो लोगों को आने जाने के लिए रास्ता बना कर देना होता है. ताकि आमजन को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. हाल ही में एक हफ्ता पहले यहां पर जल संसाधन एवं सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने भी दौरा किया था और लोगों को आश्वासन दिया था कि उनको जल्द से जल्द रास्ता बनाकर दे दिया जाएगा. लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: Family ID में गलतियों को ठीक करने के लिए स्कूल के छात्रों को ट्रेनिंग देगी सरकार
वहीं जब इन लोगों की समस्या के बारे में ठेकेदार से बात की गई तो उन्होंने मंत्रियों को अपने रिश्तेदार का हवाला देकर कहा कि हमारे कई रिश्तेदार मंत्री और मेयर, पार्षद है. लेकिन इन लोगों को आम जनता की समस्या से कोई लेना देना नहीं है. वहीं पर आसपास की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है जिसके चलते वहां के लोगों ने भी इस बात को लेकर भारी रोष प्रकट किया है. यमुनानगर के पूर्व चेयरमैन जिला परिषद ने कहा कि सरकार अच्छे काम करती है लेकिन जो आगे ठेकेदार होते हैं वह अपनी हरकतों से लोगों को परेशान करने में लगे रहते हैं.