trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02675643
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Jhajjar News: झज्जर के बेरी गेट क्षेत्र में पाने के पानी की समस्या से लोग परेशान, महिलाओं ने किया प्रदर्शन

झज्जर के बेरी गेट क्षेत्र में आज सुबह करीब 10:00 बजे पीने के पानी की समस्या से जूझ रही महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. उन्होंने बेरी गेट में जाम लगा दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतारे लग गईं.

Advertisement
Jhajjar News: झज्जर के बेरी गेट क्षेत्र में पाने के पानी की समस्या से लोग परेशान, महिलाओं ने किया प्रदर्शन
Deepak Yadav|Updated: Mar 10, 2025, 12:22 PM IST
Share

Jhajjar News: झज्जर के बेरी गेट क्षेत्र में आज सुबह करीब 10:00 बजे पीने के पानी की समस्या से जूझ रही महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. उन्होंने बेरी गेट में जाम लगा दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतारे लग गईं. इस स्थिति ने आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी में डाल दिया.

जैसे ही सूचना पुलिस को मिली, सिटी पुलिस थाना प्रभारी बलदेव और आईपीएस अधिकारी फैजल खान मौके पर पहुंचे. उन्होंने महिलाओं को आश्वासन दिया कि 2:00 बजे तक पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा. इसके बाद महिलाओं ने जाम को खुलवाने पर सहमति जताई. 

लोगों को हो रही परेशानी
महिलाओं ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यदि 2:00 बजे तक पानी का समाधान नहीं हुआ, तो वे फिर से सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगी. उन्होंने बताया कि पिछले एक हफ्ते से बेरी गेट क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है. महिलाओं का कहना है कि ₹15 में एक कैंपर पानी मिलता है, जो उनके घर का गुजारा करने के लिए पर्याप्त नहीं है. महिलाओं ने अपनी समस्याओं को साझा करते हुए कहा कि नहाने, पीने, खाना बनाने और बाथरूम के लिए पानी नहीं है. ऐसे में उनके लिए रोजमर्रा की जिंदगी जीना मुश्किल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: चैंबर ऑफ ट्रेड इंडस्ट्री ने दिल्ली की CM को आगामी बजट में मांगों को लेकर लिखा पत्र

पुलिस कर्मचारियों ने महिलाओं को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. अब यह देखना होगा कि क्या 2:00 बजे तक पानी की सप्लाई हो जाती है या नहीं. यदि समस्या का समाधान नहीं होता है, तो महिलाएं फिर से बेरी गेट में जाम लगाने पर मजबूर होंगी. सिंचाई विभाग द्वारा टैंकर से पानी भेजा गया, लेकिन महिलाओं ने कहा कि वे टैंकर से पानी नहीं लेंगी. उनका कहना है कि इससे झगड़ा होने की आशंका बनी रहती है। यदि प्रशासन को पानी देना है, तो उन्हें नियमित पानी की सप्लाई करनी चाहिए.

Input: Sumit Tharan

 

Read More
{}{}