Haryana News: कहावत है, "बिन पानी सब सूना, और यह सच भी है. पानी जीवन के लिए एक आवश्यक तत्व है. इसके बिना न केवल मानव जीवन, बल्कि समस्त जीव-जंतु और वनस्पति भी प्रभावित होते हैं. भिवानी सहित पूरे दक्षिण हरियाणा में इन दिनों पानी की कमी से लोग परेशान हैं. खासकर लोहड़ बाजार में पिछले कई वर्षों से पीने का पानी नहीं आ रहा है. यहां के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. जन स्वास्थ्य विभाग के चक्कर लगाने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला था. लोग मजबूर होकर पानी खरीदने को भी विवश हैं. यह स्थिति गंभीर है, क्योंकि पानी की कमी के चलते लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है.
जी मीडिया की खबर का हुआ असर
हाल ही में जी मीडिया हेल्पलाइन पर इस समस्या की खबर दिखाने के बाद, पिछले 10 दिनों से लगातार पानी आ रहा है. अधिकारियों ने कहा कि आने वाले 2 महीनों में नई पाइपलाइन डाली जाएगी, जिससे लोहड़ बाजार की पानी की समस्या को जड़ से खत्म किया जाएगा. भिवानी में पानी की कमी के कारण पूरे शहर में हाहाकार मचा हुआ है. लोग पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं. लोहड़ बाजार के निवासियों ने बताया कि ऊंचाई पर स्थित होने के कारण अंतिम छोर के मकानों तक पानी नहीं पहुंच रहा है, जिससे समस्या और गंभीर हो गई है. कॉलोनी के निवासी पिछले कई वर्षों से इस समस्या से जूझ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले के विरोध में उठी आवाज, RML हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च
शिकायत के बाद भी नहीं उठाए गए कदम
महिलाओं ने बताया कि उन्होंने कई बार अधिकारियों को इस समस्या के बारे में अवगत कराया है, लेकिन को कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इस स्थिति में जी मीडिया की पहल ने उन्हें आशा दी है. जन स्वास्थ्य विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (SE) दलबीर सिंह ने बताया कि विभाग लगातार पानी की समस्या के समाधान के लिए काम कर रहा है। उ.न्होंने आश्वासन दिया कि गर्मियों में पानी की किल्लत को लेकर कोई समस्या नहीं रहने दी जाएगी।
गर्मी के दौरान और बढ़ेगी पानी की किल्लत
गर्मी का मौसम आ गया है और इस दौरान पानी की किल्लत आमतौर पर रहती है. ऐसे में यह आवश्यक है कि अधिकारियों द्वारा उचित कदम उठाए जाएं ताकि लोगों को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े. लोहड़ बाजार के निवासियों ने जी हेल्पलाइन का धन्यवाद किया और कहा कि समस्या का स्थाई समाधान किया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि यदि पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो आने वाले समय में और भी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.
Input: NAVEEN SHARMA