trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02752658
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Petrol-Diesel Price Today: दिल्ली समेत इन 4 शहरों के दाम में फिर हुआ बदलाव, जानें आज का हाल

Petro and Diesel Latest Update: तेल कंपनियों ने यह सुविधा घर बैठे SMS और वेबसाइट के जरिए बेहद आसान बना दी है. इंडियन ऑयल के ग्राहक सिर्फ ‘RSP <शहर का कोड>’ टाइप करके 9224992249 पर मैसेज भेजें, वहीं BPCL के ग्राहक ‘RSP’ लिखकर 9223112222 पर भेज सकते हैं.

Advertisement
Petrol-Diesel Price Today: दिल्ली समेत इन 4 शहरों के दाम में फिर हुआ बदलाव, जानें आज का हाल
Petrol-Diesel Price Today: दिल्ली समेत इन 4 शहरों के दाम में फिर हुआ बदलाव, जानें आज का हाल
PUSHPENDER KUMAR|Updated: May 11, 2025, 07:18 AM IST
Share

Petrol Price Delhi: देश के आम लोगों के लिए पेट्रोल और डीजल के मोर्चे पर एक बार फिर निराशा भरी खबर आई है. क्रूड ऑयल की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल के बावजूद, घरेलू स्तर पर तेल कंपनियों ने 10 मई 2025 को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. देश की प्रमुख तेल विपणन कंपनियों (OMCs) ने सुबह-सुबह अपनी वेबसाइट पर ताजा रेट्स जारी कर दिए हैं, लेकिन इस बार भी आम जनता को राहत नहीं मिली.

मार्च 2024 में आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी. तब से अब तक कोई नया बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को उम्मीद थी कि शायद अब कुछ राहत मिलेगी, लेकिन तेल कंपनियों के ताजा फैसले से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया.

देश के बड़े शहरों में आज के दाम इस प्रकार हैं:

  1. दिल्ली: पेट्रोल ₹94.72, डीजल ₹87.62
  2. मुंबई: पेट्रोल ₹103.44, डीजल ₹89.97
  3. कोलकाता: पेट्रोल ₹103.94, डीजल ₹90.76
  4. चेन्नई: पेट्रोल ₹100.85, डीजल ₹92.44
  5. बेंगलुरु: पेट्रोल ₹102.86, डीजल ₹91.02
  6. लखनऊ: पेट्रोल ₹94.65, डीजल ₹87.76
  7. नोएडा: पेट्रोल ₹94.87, डीजल ₹88.01
  8. गुरुग्राम: पेट्रोल ₹95.19, डीजल ₹88.05
  9. चंडीगढ़: पेट्रोल ₹94.24, डीजल ₹82.40
  10. पटना: पेट्रोल ₹105.18, डीजल ₹92.04

घर बैठे ऐसे जानें अपने शहर के दाम
अगर आप रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतों की जानकारी लेना चाहते हैं तो बहुत आसान तरीका है. इंडियन ऑयल के ग्राहक ‘RSP <शहर कोड>’ लिखकर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. वहीं बीपीसीएल के ग्राहक ‘RSP’ लिखकर 9223112222 पर भेज सकते हैं. इसके अलावा इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की वेबसाइट पर भी ताजा रेट्स देखे जा सकते हैं.

तेल कंपनियों के इस कदम से साफ है कि कीमतें स्थिर तो हैं, लेकिन आम आदमी को फिलहाल राहत नहीं मिल पा रही. अब नजरें आने वाले हफ्तों पर टिकी हैं, जब फिर से समीक्षा के बाद बदलाव की संभावना बन सकती है.

ये भी पढ़िए- GDA Bulldozer Action: 30,000 वर्ग मीटर पर फैला कब्जा खत्म, जीडीए की बड़ी कार्रवाई

Read More
{}{}