trendingPhotos2223074/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana
PHOTOS

स्केटिंग और साइकिलिंग सीख रहे बच्चों की सेफ्टी की चिंता होगी दूर, बेबी हेलमेट रखेंगे सुरक्षित

बहुत जल्द स्कुलों की छुट्टियां होने वाली है. इन छुट्टियों में आप अपने बच्चे का कई तरह की एक्टिविटीज भी कराएंगे, लेकिन इन एक्टिविटीज के दौरान आपको अपने बच्चों की सेफ्टी का ख्याल भी रहता है. 

Share
Advertisement
1/5

अगर आपका बच्चा साइकिलिंग सीखना चाहता हैं या फिर उसे स्केटिंग एक्टिविटीज में पार्टीसिपेट करना चाहता है तो सबसे पहले आपके मन उसकी सेफ्टी की ख्याल आता होगा. मार्केट में बच्चों के लिए सेफ्टी इक्विपमेंट न मिलने की वजह कई बार आप उसे इन सब एक्टिविटी से रोकते हैं.

 

2/5

एक आंकड़े के मुताबिक अमेरिका में बाइक, स्कूटर, स्केट्स और स्केटबोर्डिंग करते हुए हर घंटे लगभग 50 बच्चे घायल होते हैं. इनमें से 40 प्रतिशत बच्चों ने हादसे के वक्त हेलमेट नहीं पहना होता है.  इसी को ध्यान में रखते हुए स्टीलबर्ड टॉयज ने बेबी हेलमेट लॉन्च किए हैं. 

 

3/5

स्टीलबर्ड टॉयज की डायरेक्टर सृष्टि कपूर ने बताया कि कंपनी ने  3-12  वर्ष की आयु के बच्चों के लिए  स्केटिंग और साइकिलिंग हेलमेट बनाए हैं. इसके अलावा एंटीस्किड बाथर्स की भी रेंज लाए हैं. 

 

4/5

सृष्टि कपूर ने कहा कि स्टीलबर्ड टॉयज अपनी उत्पादन क्षमताओं को बढ़ाने और बेहतर क्वालिटी स्टैंडर्ड को बनाए रखने के लिए तीन वर्षों में ₹20 करोड़ का निवेश करेगी.

 

5/5

उन्होंने बताया कि माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए स्टीलबर्ड टॉयज के प्रोडक्ट पर भरोसा कर सकते हैं. स्टीलबर्ड ने एक्टिव शिशुओं के लिए बेहद उपयोगी विभिन्न करियर वेरिएंट पेश किए हैं. हमारा लक्ष्य ग्राहकों को सुरक्षा, गुणवत्ता और आराम प्रदान करना है. आने वाले दिनों में बच्चों के लिए सुरक्षित और विश्वस्तरीय खिलौने लॉन्च किए जाएंगे.





Read More