trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02659327
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: हरियाणा के 16.38 लाख किसानों के बैंक में पहुंची PM किसान की 19वीं किस्त

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोमवार रो केंद्र सरकार की कृषि नीति की सराहना की. सीएम सैनी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हुई है, जिनके सार्थक परिणाम आज के समय में देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement
Haryana News: हरियाणा के 16.38 लाख किसानों के बैंक में पहुंची PM किसान की 19वीं किस्त
Zee Media Bureau|Updated: Feb 24, 2025, 08:39 PM IST
Share

Jhajjar News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोमवार रो केंद्र सरकार की कृषि नीति की सराहना की. सीएम सैनी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हुई है, जिनके सार्थक परिणाम आज के समय में देखने को मिल रहे हैं. नायब सैनी सोमवार को झज्जर के नेहरू कॉलेज प्रांगण में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में किसानों को संबोधित करते हुए यह सब कहा. 

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर में राष्ट्रीय स्तरीय किसान सम्मान समारोह में भाग लेने के दौरान पीएम-किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त को जारी की थी. इसी कार्यक्रम को झज्जर में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह के दौरान सीएम नायब सैनी ने कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से लाइव सुना. इसके बाद समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि किसान हित में कृषि को लाभकारी बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू कर बेहतर कदम उठाए हैं. इन योजनाओं में फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड, पशुधन योजना समेत कई कल्याकारी योजनाएं शामिल है.

ये भी पढ़ें: Haryana Accident News: पिता की अस्थियां विसर्जित करने जा रहे बेटे समेत तीन की मौत

उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से किसानों के लिए जो योजनाएं चलाई गई है, उनके सार्थक परिणाम अब सामने आने लगे हैं. उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि की राशि देशभर के किसानों को प्रधानमंत्री द्वारा जारी की गई है. उसके तहत हरियाणा के 16 लाख 38 हजार और झज्जर जिले के 70 हजार किसानों को इसका सीधा फायदा हुआ है. आज स्थिति यह है कि अब किसानों को कम समय और कम पैसे में घर बैठे ही सभी सुविधाएं मिल रही है. अब सीमांत व छोटे किसानों को खाद, दवाई और बीज के लिए किसी दूसरे की ओर नहीं ताकना पड़ता. प्रधानमंत्री द्वारा बीते दिनों शुरू की गई ड्रोन, दीदी इसके मुख्य उदाहरण है. उन्होंने कहा कि कृषि को लाभकारी बनाने के लिए प्रधानमंत्री की ओर से बेहतर कदम उठाए गए है. 

Input: सुमित कुमार

Read More
{}{}