trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02475025
Home >>Delhi-NCR-Haryana

MSP: मोदी सरकार में किसानों की बल्ले-बल्ले,रबी की 6 फसलों पर बढ़ाया MSP

MSP on Crops: केंद्र सरकार ने एमएसपी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी सरसों के लिए 300 रुपये प्रति क्विंटल की घोषणा की गई है, इसके बाद मसूर (मसूर) के लिए 275 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है.

Advertisement
MSP: मोदी सरकार में किसानों की बल्ले-बल्ले,रबी की 6 फसलों पर बढ़ाया MSP
Renu Akarniya|Updated: Oct 16, 2024, 04:46 PM IST
Share

Delhi News: केंद्र सरकार ने 2025-26 के रबी विपणन सीजन में 6 फसलों के लिए एमएसपी बढ़ाने की घोषणा कर दी है. इसके तहत किसानों को उनके उत्पादं के लिए बेहतर मूल्या मिलेगा. सरकार ने MSP गेंहू, जौ, चना, मसूर, सरसों और सनफ्लॉवर शामिल है. 

जानें कितनी हुई MSP में वृद्धि 
1. गेहूं - 2275 रुपये से बढ़कर 2425 रुपये
2. जौ - 1850 रुपये से बढ़कर 1980 रुपये
3. चना - 5440 रुपये से बढ़कर 5650 रुपये
4. मसूर - 6425 रुपये से बढ़कर 6700 रुपये
5. रेपसीड/सरसों - 5650 रुपये से बढ़कर 5950 रुपये
6. सनफ्लॉवर- 5800 रुपये से बढ़कर 5940 रुपये

सबसे ज्यादा सरसों पर बढ़ा MSP
एमएसपी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी सरसों के लिए 300 रुपये प्रति क्विंटल की घोषणा की गई है, इसके बाद मसूर (मसूर) के लिए 275 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. आज हुई कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को इस फैसले की घोषणा की. चना पर 210 रुपये प्रति क्विंटल, गेहूं पर 150 रुपये प्रति क्विंटल, सनफ्लॉवर पर 140 रुपये प्रति क्विंटल और जौ पर 130 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई है. 

ये भी पढ़ें: मेरी किडनी खराब हो सकती थी और मैं मर सकता था, केजरीवाल ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप

विपणन सीजन 2025-26 के लिए अनिवार्य रबी फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि केंद्रीय बजट 2018-19 की घोषणा के अनुरूप है, जिसमें एमएसपी को अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत के कम से कम 1.5 गुना के स्तर पर तय करने की घोषणा की गई है. 

अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत पर अपेक्षित मार्जिन गेहूं के लिए 105 प्रतिशत है. इसके बाद रेपसीड और सरसों के लिए 98 प्रतिशत है; दाल के लिए 89 प्रतिशत; चने के लिए 60 प्रतिशत; जौ के लिए 60 प्रतिशत; और सनफ्लॉवर के लिए 50 प्रतिशत. रबी फसलों की इस बढ़ी हुई एमएसपी से किसानों के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित होगा और फसल विविधीकरण को प्रोत्साहन मिलेगा. 

 

Read More
{}{}