RLD-BJP Alliance: शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव और कृषि शास्त्री एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा की. प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद चौधरी चरण सिंह के पोते और RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'दिल जीत लिया'. इसके बाद जयंत चौधरी ने कुछ ऐसा कहा, जिससे ये साफ हो गया कि वो NDA की दामन थामने की घोषणा कभी भी कर सकते हैं.
चुनावी साल में 'सुगबुगाहट'
साल 2024 चुनावी साल है. इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर चुनावी सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है. विपक्ष ने इस चुनाव के लिए जहां गठबंधन बनाया जिसका नाम INDIA रखा गया और मौजूदा सरकार को घेरने के लिए तमाम कोशिशें की गईं. वहीं, भाजपा की सरकार भी लगातार अपने सिक्के खोल रही है. बीते दिनों बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोप्रांत भारत रत्न से दिए जाने की घोषणा प्रधानमंत्री ने की जिसके बाद बिहार की सियासी हवा बदली और सियासत ने ऐसी अंगड़ाई ली कि मुख्यमंत्री तो नीतीश कुमार ही रहे लेकिन विपक्ष बदल गया तो अब कुछ ऐसी ही सुगबुगाहट यूपी में भी देखी जा रही है.
जयंत ने लगाई गठबंधन पर 'मुहर'
प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद से जहां एक ओर जयंत चौधरी भावुक दिखे तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने लगभग इस बात पर मुहर लगा दी कि वो भाजपा के खेमे में शामिल हो सकते हैं. आज जयंत चौधरी मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान इस सवाल पर कि क्या वो बीजेपी में अब शामिल हो सकते हैं पर उन्होंने कहा, "अब किस मुंह से मैं इनकार करूं." आगे उन्होंने कहा कि आज देश के लिए बड़ा दिन है. मैं भावुक हूं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति का आभार व्यक्त करता हूं. पूरा देश उनका शुक्रिया अदा करता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारिफ करते हुए उन्होंने कहा कि वो देश की नब्ज को जानते हैं. आज कमेरा वर्ग, किसान और मजदूरों का सम्मान किया जा रहा है. उन्होंने यहां तक कहा कि यह काम करने की क्षमता किसी सरकार में नहीं रही. उन्होंने कहा कि आज मुझे मेरे पिता की याद आ गई. अब मैं किस मुंह से इनकार करूं.