trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02706918
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Hisar Airport: हिसार से अयोध्या का सफर अब 10 की जगह 2 घंटे में करें पूरा, कार से आएगा 3 गुना कम खर्च

Hisar To Ayodhya Flight: हरियाणा के हिसार से अयोध्या की जाने वाली फ्लाइट को पीएम मोदी 14 अप्रैल को दिखाएंगे हरी झंडी. वहीं 18 अप्रैल के लिए बुकिंग शुरू हो गई है. एलायंस एयर एविएशन की साइट पर ऑनलाइन जाकर करें टिकट बुक.

Advertisement
Hisar Airport
Hisar Airport
Akanchha Singh|Updated: Apr 05, 2025, 07:15 PM IST
Share

Hisar Airport: हरियाणा से हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए प्लेन उड़ाने का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है. 14 अप्रैल को नरेंद्र मोदी हिसार से अयोध्या जाने वाली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे. बता दे कि यह फ्लाइट हफ्ते में 2 दिन उड़ेगी. हिसार एयरपोर्ट से उड़ने वाली फ्लाइट 70 सीटर है. इसके टिकट की बिक्री शुक्रवार शाम 8 बजे ही शुरू हो गई है. यहां तक कि 18 अप्रैल के लिए भी बुकिंग शुरू हो गई है. जिसको भी बुकिंग करवाना है वो एलायंस एयर एविएशन की साइट पर ऑनलाइन जाकर टिकट बुक कर सकता है. 

इतना है किराया
वहीं हिसार से अयोध्या और दिल्ली का किराया भी तय हो चुका है.  हिसार से अयोध्या जाने के लिए आपको  3,393 रुपए और अयोध्या से हिसार का 3,730 रुपए किराया तय किया गया है. हिसार से दिल्ली का किराया 1,300 रुपए  रखा गया है. फ्लाइट में यात्री 15 किलों से अधिक का सामान नहीं ले सकते हैं. 15 किलो से अधिक का सामन ले जानें पर आपको अतिरिक्त पैसे देने होंगे. बता दें कि कार से हिसार से अयोध्या जान में कुछ नहीं तको 12 घंटे का समय लगता है. फ्लाइट के शुरू होने के बाद से 2 घंटे में सफर हो जाएगा. इसके साथ खर्च भी 3 गुना कम आएगा. 

2 घंटे में होगा सफर तय 
बता दं कि हिसार से अयोध्या का सफर केवल 2 घंटे का होगा. फालइट सुबह 10:40 बजे अयोध्या के लिए उड़ान भरेगी और 12:40 पर अयोध्या पहुंच जाएगी.फ्लाइट हफ्ते में 2 दिन   शुक्रवार और रविवार को उड़ान भरेंगी. जो प्लेन अयोध्या जाएगी वहव सुबह दिल्ली से हिसार आएगी. हालांकि, अभी यह तय नहीं किया गया है कि लोगों को कितने घंटे पहले एयरपोर्ट पर आना होगा. वहीं शाम 6 बजे के बाद हिसार से फ्लाइट का संचालन नहीं होगा. 

ये भी पढ़ें- Delhi Metro: DMRC और भारतीय रेल इस योजना पर मिलकर करेंगे काम, जानें नया अपडेट

सुरक्षा का जिम्मा CISF के पास 
हिसार एयरपोर्ट पर 28 मार्च को विमानों का ट्रायल किया गया दो सफल रहा. दोपर 1 बजे दिल्ली से हिसार एयरपोर्ट पर एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड का विमान उतरा था. प्लेन ATR विमान एयर स्पेस में चक्कर लगाने के बाद हिसार एयरपोर्ट पर उतारी गई. वहीं एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा CISF को सौंपा गया है. इस समय हरियाणा पुलिस की थर्ड बटालियन के 300 जवान सुरक्षा में तैनात हैं. इन्हे बाद में गेट के बाहर भी तैनात किया जा सकता है.

Read More
{}{}