Delhi News: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत देश के ग्रामीण इलाकों में 75 प्रतिशत से अधिक कैंसर के इलाज का लाभ उठाया गया है. नड्डा ने संसद में कहा कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना (Ayushman Bharat health insurance scheme) ने देशभर में 13,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 68 लाख से अधिक कैंसर इलाजों को सक्षम बनाया है. इनमें से 985 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 4.5 लाख से अधिक इलाज कैंसर के खिलाफ 'टारगेट ट्रीटमेंट' के लिए किए गए. लगभग 76.32 प्रतिशत लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्रों से थे.
बीमारियों की जांच के लिए 31 मार्च तक राष्ट्रव्यापी अभियान
मंत्री ने डायबिटीज, हाई बीपी और कैंसर जैसी गैर-संचारी बीमारियों के प्रबंधन और रोकथाम के लिए हाल ही में शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी जांच अभियान का भी उल्लेख किया. 31 मार्च तक वैध राष्ट्रव्यापी अभियान का लक्ष्य 30 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों की 100 प्रतिशत जांच करना है. यह एनपी-एनसीडी ढांचे के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर सुविधाओं और अन्य स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों में संचालित किया जा रहा है.
कई तरह के कैंसर का इलाज
PMJAY योजना स्तन, मौखिक और गर्भाशय ग्रीवा समेत कई कैंसर के लिए इलाज प्रदान करती है. यह मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी और उपशामक चिकित्सा की 500 से अधिक प्रक्रियाओं के साथ 200 से अधिक पैकेज भी प्रदान करती है.
मरीज ले सकते हैं 15 लाख तक की सहायता का लाभ
इनमें से 37 पैकेज लक्षित इलाजों से संबंधित हैं, जैसे कि सीए ब्रेस्ट, मेटास्टेटिक मेलेनोमा, क्रोनिक माइलॉयड ल्यूकेमिया, बर्किट्स लिम्फोमा और फेफड़ों के कैंसर के लिए कीमोथेरेपी. कैंसर से पीड़ित और गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोग स्वास्थ्य मंत्री कैंसर रोगी कोष ( Health Minister's Cancer Patient Fund-HMCPF) के तहत 15 लाख रुपये तक की एकमुश्त वित्तीय सहायता का लाभ उठा सकते हैं. मंत्री ने कहा कि इस योजना में जन औषधि स्टोर और 217 अमृत फार्मेसियों के माध्यम से ब्रांडेड दवाओं की कीमत पर 50 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक जेनेरिक दवाओं की बिक्री का प्रावधान है. कुल 289 ऑन्कोलॉजी दवाएं बाजार मूल्य से आधी कीमत पर दी जाती हैं.
ग्रामीण इलाकों में भी दिया जा रहा ट्रीटमेंट
नड्डा ने कहा कि सरकार ने बजट में घोषणा की थी कि वह 2025-26 में जिला अस्पतालों में 200-डे केयर कैंसर केंद्र स्थापित करेगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (एनपी-एनसीडी) के तहत 770 जिला एनसीडी क्लीनिक, 233 हृदय देखभाल इकाइयां, 372 जिला डे केयर सेंटर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 6,410 एनसीडी क्लीनिक स्थापित किए गए हैं.
हरियाणा में एडवांस कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर
इसके अलावा, उन्नत कैंसर देखभाल प्रदान करने के लिए देश के विभिन्न भागों में 19 राज्य कैंसर संस्थान और 20 तृतीयक कैंसर देखभाल केंद्र स्थापित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी 22 नए एम्स में निदान, चिकित्सा और शल्य चिकित्सा सुविधाओं के साथ कैंसर उपचार सुविधाओं को मंजूरी दी गई है. ऐसे दो केंद्र जहां उन्नत कैंसर उपचार प्रदान किया जाता है, वे हैं हरियाणा के झज्जर में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान, जिसमें 1,460 बिस्तर हैं, और कोलकाता में चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का दूसरा परिसर, जिसमें 460 बिस्तर हैं. देशभर में 372 जिला डे केयर सेंटर कीमोथेरेपी प्रदान कर रहे हैं.