Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच तीन अलग-अलग मुठभेड़ें हुईं. जिनमें छह खतरनाक अपराधी गिरफ्तार किए गए. ये वो बदमाश हैं जिनके खिलाफ लूट, स्नैचिंग, हत्या की कोशिश और अवैध हथियार जैसे तीन दर्जन से ज्यादा गंभीर मुकदमे दर्ज हैं.
लोनी क्षेत्र पहली मुठभेड़
थाना लोनी इलाके में पुलिस को सूचना मिली कि वांछित अपराधी तनवीर, जो दिल्ली के सुभाष बिहार का रहने वाला है. रात निठौरा अंडरपास की ओर जा रहा था. पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन तनवीर बाइक से भागने लगा. बाइक फिसली और गिरते ही उसने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली तनवीर के पैर में लगी और उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 32 बोर की पिस्टल, तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई. पूछताछ में उसने बताया कि उसने सुबह एक युवक को गोली मारी थी.
निवाड़ी थाना क्षेत्र में दूसरी मुठभेड़
निवाड़ी में पुलिस ने दो कुख्यात अंतर्राज्यीय लुटेरों राशिद (गाजियाबाद निवासी) और धनंजय (दिल्ली निवासी) को मुठभेड़ के बाद घायल कर गिरफ्तार किया. दोनों अपाचे बाइक से नहरपुल की ओर जा रहे थे. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वे फायरिंग करने लगे. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हो गए. इनके पास से तमंचे, कारतूस, बाइक और 4,800 रुपये नकद मिले. दोनों ने कई लूट की घटनाओं को कबूला है, जिनमें महिलाओं से चेन और कान के कुंडल छीनने जैसी घटनाएं शामिल हैं.
भोजपुर थाना क्षेत्र में तीसरी मुठभेड़
31 मई की रात थाना भोजपुर क्षेत्र में पुलिस ने दो लुटेरों नाजिर उर्फ नाजिम और प्रवेश गुप्ता को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. दोनों एक सुनार से लूट कर भाग रहे थे. पुलिस ने बिजलीघर के पास घेराबंदी की. मोटरसाइकिल फिसलने के बाद बदमाशों ने गोली चलाई, लेकिन जवाबी फायरिंग में दोनों घायल हो गए. इनके पास से तमंचे, लूट के 13,500 रुपये और चोरी की बाइक बरामद हुई. दोनों पर अलीगढ़ और बदायूं में भी कई मामले दर्ज हैं. तीनों मुठभेड़ों में घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गाजियाबाद को अपराध मुक्त बनाने के लिए ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
इनपुट- पीयूष गौड़
ये भी पढ़िए- मेट्रो के नीचे लगाए जाएंगे पेड़ पौधे, एंटी स्मॉग गन से होगा साफ हवा का इंतजाम