Fatehabad News: फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना सरपंच प्रतिनिधि से पुलिस द्वारा मार पिटाई का मामला सामने आया है, जहां सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण और सरपंच एसोसिएशन से जुड़े लोग लघु सचिवालय पहुंच गए. वहीं पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. SP ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं. आरोपी कर्मचारियों को लाइन हाजिर करने और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दे दिए गए हैं. वहीं SP के एक्शन के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन को समाप्त किया है.
चलान किए जाने के मामले ने पकड़ा तूल
सोमवार को पुलिस द्वारा गांव भिरड़ाना के सरपंच प्रतिनिधि की गाड़ी का चलान किए जाने के दौरान हुए विवाद का मामले ने तूल पकड़ लिया है. सरपंच प्रतिनिधि ने पुलिस कर्मचारियों पर उसके साथ मार पिटाई करने और प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है. वहीं घटना के बाद गांव भिरड़ाना से सैंकड़ों ग्रामीण और सरपंच एसोसिएशन के लोग फतेहाबाद ब्लॉक के सरपंच लघु सचिवालय पहुंच गए. इसके साथ ही प्रदर्शन करते हुए जैसे ही प्रदर्शनकारियों ने लघु सचिवालय में प्रवेश का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें- PMJAY के तहत हरियाणा में देश का पहला एडवांस कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर,फ्री में होगा इलाज
दोनों पक्षों में हुई धक्का मुक्की
इस बीच दोनों पक्षों में धक्का मुक्की भी हुई. पुलिस ने बेरिकेटिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया और समझाने का प्रयास किया. मगर प्रदर्शनकारी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते रहे. वहीं प्रदर्शनकारी मारपीट करने के आरोपी कर्मचारियों को टर्मिनेट किए जाने की मांग कर रही थे. भारी नारेबाजी और शोर शराबे के बीच प्रदर्शनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल SP से मिलने पहुंच गया और उनके सामने अपनी मांगे रखी. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि SP ने उनकी मांगों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. वहीं पुलिस अधिक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में संलप्ति जो भी कर्मचारी हैं उन्हें लाइन हाजिर करने और उनके खिलाफ विभागीय जांच खोले जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. SP की कार्रवाई के बाद एकबारगी प्रदर्शनकारी आश्वस्त होकर लौट गए. वहीं उन्होंने यह भी कहा अगर संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई तो वे दोबारा लघु सचिवालय पर आ कर प्रदर्शन करेंगे.
Input- Ajay Mehta