trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02770567
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: पलवल में ईंट भट्ठों पर छापा, 60 बांग्लादेशी मिले बिना दस्तावेजों के

Bangladeshis:  हरियाणा के पलवल के निकट हथीन विधानसभा क्षेत्र के गांव उटावड़ में स्थित ईट के दो भट्टों पर बड़ी संख्या में बांग्लादेशियों के रुके होने की सूचना मिली. बता दे कि सस्ते मजदूर के लालच में कई भट्ठा मालिक नियमों को भी ताक पर रख देते हैं.

Advertisement
Haryana News: पलवल में ईंट भट्ठों पर छापा, 60 बांग्लादेशी मिले बिना दस्तावेजों के
Zee Media Bureau|Updated: May 23, 2025, 08:07 PM IST
Share

Haryana News: हरियाणा के पलवल के निकट हथीन विधानसभा क्षेत्र के गांव उटावड़ में स्थित ईट के दो भट्टों पर बड़ी संख्या में बांग्लादेशियों के रुके होने की सूचना मिली.  सूचना मिलते ही मौके पर दबिश देते हुए कई बांग्लादेशियों को मौके से पकड़ा गया.  बता दे कि सस्ते मजदूर के लालच में कई भट्ठा मालिक नियमों को भी ताक पर रख देते हैं. अक्सर देखने में यह भी सामने आया है कि ईंट के भट्टों पर बंधुवा मजदूर रखे जाते हैं. अब यह बंगला देशी हो या किसी अन्य अन्य देश के नागरिक। इस बात से भट्टा मालिकों को कोई लेना देना नहीं है और न ही वह इनकी पुलिस वेरीफिकेशन के चक्कर में पड़ता है.

यहां रुके थे बांग्लादेशी 
ऐसे ही एक मामले में पलवल से समाने आया. यहां पुलिस को सूचना मिली कि हथीन क्षेत्र में भट्ठा पर बड़ी संख्या में बंगलादेशी रुके हुए हैं. पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जब संदिग्ध व्यक्तियों से आईडी प्रूफ मांगे तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके. पुलिस ने 18 महिलाएं 20 पुरुष एवं 22 बच्चे बरामद कर उनके खिलाफ कार्यवाई शुरू कर दी. बांग्लादेशियों को पुलिस टीम द्वारा पलवल पुलिस लाइन ले जाया गया.

ये भी पढ़ें- Water Dispute: पानी विवाद पर सोमवार को HC में अलगी सुनवाई, आज पंजाब ने रखा अपना पक्ष

इतने पकड़े गए बांग्लादेशी 
डीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि उटावड़ थाना प्रभारी दिनेश कुमार को सूचना मिली कि कुछ बांग्लादेशी ईट के दो भट्टों पर रुके हुए हैं. मौके पर भारी पुलिस दल पहुंचा पूछताछ करने पर उनके पास कोई कागजात नहीं मिले. उन्होंने बताया ईट के भट्टे कृष्णा भट्टा और गर्ग भट्टा के नाम से चलाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा मामले की जांच की जाएगी जो उचित कार्यवाई होगी वह की जाएगी. पुलिस डीएसपी के मुताबिक कुल 60 बांग्लादेशी लोगों को पकड़ा गए है, जिसमें 20 पुरुष, 18 औरतें और 22 बच्चे शामिल हैं. कस्टडी में लिए गए बांग्लादेशियों को पुलिस लाइन ले जाया गया है.

Input- Amit Chaudhary

Read More
{}{}