trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02694992
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Kaithal News: कैथल स्पा सेंटर में पुलिस की रेंड, पकड़ी गई चार लड़कियां और तीन लड़के

आज के समय में शहर में चल रहे होटलों और स्पा सेंटरों समाज का माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं. ये हम नहीं कैथल की जनता का कहना है जिसको लेकर कैथल पुलिस को शिकायत मिल रही थी.

Advertisement
Kaithal News: कैथल स्पा सेंटर में पुलिस की रेंड, पकड़ी गई चार लड़कियां और तीन लड़के
Deepak Yadav|Updated: Mar 26, 2025, 02:16 PM IST
Share

Kaithal News: आज के समय में शहर में चल रहे होटलों और स्पा सेंटरों समाज का माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं. ये हम नहीं कैथल की जनता का कहना है जिसको लेकर कैथल पुलिस को शिकायत मिल रही थी. शहर में होटल और स्पा सेंटरों के नाम से लोग गरीब महिलाओं और मजबूर लड़कियों को बेल्हा फुसलाकर गलत धंधे में डाल रहे हैं. उसी को लेकर डीएसपी और पूरी पुलिस टीम के साथ अंबाला रोड पर बने ब्यूटी स्पा मसाज पार्लर, हेल्दी बॉडी स्पा सेंटर ओर नाइट व्यू सेंटर पर पुलिस ने रेड की.

पकड़ी गई तीन लड़कियां और चार लड़के 
अंबाला रोड पर बने ब्यूटी स्पा मसाज पार्लर पर जब पुलिस द्वारा रेड की गई तो सपा सेंटर में 4 लड़कियां और 3 लड़के मिले जिनको पुलिस थाने ले गई. लड़कियों और लड़कों से पूछताछ की गई और उनके घर के पते पूछे गए साथ ही सपा सेंटर के असली मालिक का पता लगाया जा रहा है. डीएसपी वीरभान ने बताया कि आम जनता से कैथल पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि शहर में होटल और स्पा सेंटरों के नाम से लोग गरीब महिलाओं और मजबूर लड़कियों को बेल्हा फुसलाकर गलत धंधे में डाल रहे हैं.

ये भी पढ़ेंनोएडा में शराब की बोतल पर भारी डिस्काउंट, AAP ने निकाला हिंदू-मुसलमान वाला एंगल

उसी को लेकर पूरी पुलिस टीम के साथ के साथ अंबाला रोड पर बने ब्यूटी स्पा मसाज पार्लर, हेल्दी बॉडी स्पा सेंटर और नाइट व्यू सेंटर पर रेड की गई. जहां से लड़कियां मिली और जिनको थाने ले जाया गया. डीएसपी ने होटल संचालकों और स्पा सेंटर के मालिकों को सख्त चेतावनी दी है कि इस प्रकार के गलत काम करना छोड़ दें नहीं तो सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 
Read More
{}{}