Delhi News: राजधानी दिल्ली में इस बार होली के त्योहार के दौरान हुड़दंगियों पर नजर रखने और सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाने के लिए दिल्ली पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं. 13 और 14 मार्च को करीब नौ हजार स्थानीय पुलिस कर्मियों को पूरे दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर तैनात किया जाएगा. यह कदम त्योहार के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.
सीमावर्ती इलाकों में नाकेबंदी भी की जाएगी
पुलिस कर्मियों द्वारा संवेदनशील स्थानों पर बाइक से गश्त की जाएगी. इसके तहत राजधानी के सभी जिलों में करीब 600 से अधिक स्थानों पर पुलिस पिकेट लगाकर चेकिंग की जाएगी. इसके अतिरिक्त, कुछ सीमावर्ती इलाकों में नाकेबंदी भी की जाएगी ताकि कोई भी असामाजिक तत्व अपनी हरकतें न कर सके.
1300 बाइक गश्ती दलों को तैनात किया जाएगा.
पैट्रोलिंग के लिए 1300 बाइक गश्ती दलों को तैनात किया जाएगा. शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए पीसीआर और स्थानीय पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे, ताकि नियमों की अनदेखी करने वालों को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें: आपका चोरी हुआ मोबाइल बांग्लादेश में किया जा रहा यूज, दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा
पुलिस ने लोगों से की अपील
दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे त्योहार के मौके पर हुड़दंग न करें और किसी के साथ होली खेलने को लेकर जबर्दस्ती न करें. साथ ही, शराब पीकर वाहन न चलाने की सलाह दी गई है. दुपहिया वाहनों पर तीन-चार की संख्या में सवार होकर खतरनाक स्टंट करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
राजधानी के सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने जिले में दो-दो विशेष टीमों को संदिग्धों पर नजर रखने के लिए लगाएं. जिला पुलिस विशेष दस्ता नियम तोड़ने वालों पर नजर रखेगा, ताकि होली का त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाया जा सके.