Virendra Sachdeva On Atishi: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिल्ली की महिलाओं को महिला सम्मान राशि योजना के तहत 5100 करोड़ रुपये के बजट प्रावधान की बधाई दी. उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री आतिशी मार्लेना को यह बताना चाहिए कि 2021 में पंजाब और 2024 में दिल्ली में महिला पेंशन योजना की घोषणा क्या सिर्फ चुनावी वादा था? उन्होंने सवाल उठाया कि अगर 2024-25 के बजट में 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान कर हर महिला को 1000 रुपये महीना पेंशन देने की घोषणा की गई थी, तो पूरे साल बीत जाने के बाद भी किसी महिला को पैसा क्यों नहीं मिला.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि बीजेपी महिला सम्मान राशि पर राजनीति नहीं करना चाहती, लेकिन जब 'आप' पार्टी इस मुद्दे को लेकर सवाल उठा रही है, तो उन्हें भी जवाब देना होगा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने महिलाओं से बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन अब तक किसी भी वादे को पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार को 37 महीने हो चुके हैं, लेकिन अब तक महिलाओं को पेंशन की एक भी किश्त नहीं मिली है. दिल्ली बीजेपी नेता ने बताया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 2025-26 के बजट में महिला सम्मान राशि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. इस योजना के तहत पंजीकरण प्रक्रिया और वितरण सुनिश्चित करने के लिए चार सदस्यीय कमेटी भी बनाई गई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की महिलाएं इस फैसले से खुश हैं, क्योंकि उन्हें जल्द ही यह सम्मान राशि मिलेगी, लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता आतिशी मार्लेना इस मुद्दे पर अनावश्यक बयानबाजी कर रही हैं.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि बीजेपी महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर जरूरतमंद महिला को यह सम्मान राशि मिले. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को उन योजनाओं पर ध्यान देना चाहिए, जिनका वादा किया गया था, ताकि महिलाओं को सही लाभ मिल सके.
ये भी पढ़िए- रेखा गुप्ता का बड़ा कदम, AAP सरकार के प्रोजेक्ट्स की होगी गहन जांच