Delhi News: दिल्ली में आज सुबह मौसम में अचनाक बदलाव देखने को मिला. सुबह-सुबह तेज हवाओं और भारी बारिश ने लोगों की नींद को तोड़ दिया. पिछले कुछ दिनों से दिल्लीवाले भीषण गर्मी का सामना कर रहे थे, लेकिन आज की बारिश ने उन्हें राहत दी है. हालांकि, यह राहत कुछ समस्याएं भी लेकर आई है.
सड़क पर उतरे प्रवेश वर्मा
बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर गया है, जिससे लोगों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हुई. घुटनों तक भरे पानी ने न केवल गाड़ियों की रफ्तार को प्रभावित किया है, बल्कि लोगों को भी मुश्किल में डाल दिया है. इस स्थिति का जायजा लेने के लिए दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा खुद सड़क पर उतरे. प्रवेश वर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि उन्होंने सुबह 5:30 बजे से ही विभिन्न स्थानों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने मिंटो ब्रिज पर जाकर देखा कि चारों पंप चालू थे, लेकिन एक पाइप फट गया था. उन्होंने इसे ठीक करने के निर्देश दिए हैं. मौसम के इस बदलाव को देखते हुए, नालों की सफाई का कार्य लगातार चल रहा है. PWD, MCD, DJB, NDMC, और IFC द्वारा इस कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है. मंत्री प्रवेश वर्मा बिना किसी सुरक्षा के साधे कपड़ों में सड़क पर दिखाई दिए.
आज बेमौसम रिकॉर्ड बारिश से दिल्ली में कई जगह कुछ मात्रा में पानी रुका । सुबह 5:30 बजे से ही कई जगह जाकर स्तिथि का जायजा लिया । मिंटो ब्रिज पर जाकर देखा कि चारों पम्प चल रहे थे और ऑपरेटर भी तत्पर था । एक पाइप फट गया था जिसको ठीक करने के लिए बोला है ।
मौनसून देखते हुए नालों की… pic.twitter.com/Bqh5W9uUAV— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) May 2, 2025
ये भी पढ़ें: सावधान! दिल्ली-NCR में पड़ेंगे ओले, तेज आंधी के साथ होगी भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. अचानक मौसम के इस बदलाव ने गर्मी के तेवर को ठंडा कर दिया है. हालांकि, बारिश और तेज हवाओं के कारण द्वारका में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जो एक दुखद घटना है. इस मौसम के बदलाव का असर हवाई उड़ानों पर भी पड़ा है. कई फ्लाइट्स को रद्द या देरी से चलने की जानकारी मिल रही है. साथ ही, कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं, जिससे वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. इस प्रकार, दिल्ली में आज सुबह हुई बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है.