Delhi News: पंजाब की भगवंत मान सरकार और हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार के बीच पानी को लेकर बढ़ती अनबन ने दोनों राज्यों में तनाव पैदा कर दिया है. एक ओर पंजाब के सीएम भगंवत मान का कहना है कि हरियाणा ने अपने हिस्से के पानी से ज्यादा का उपयोग कर लिया है और उसे 21 मई तक अतिरिक्त पानी नहीं देंगे. वहीं दूसरी ओर दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने यह कहते हुए AAP पर निशाना साधा है कि पंजाब सरकार, हरियाणा और दिल्ली का पानी रोककर गंदी राजनीति पर उतर आई है. आम आदमी पार्टी चुनाव हारने के बाद दिल्ली में जल संकट पैदा करना चाहती है. उन्होंने कहा हम दिल्ली में साफ और हर घर में पानी देने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं और अब पंजाब सरकार दिल्ली की जनता से बदला लेना चाहती है. केजरीवाल को नसीहत देते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा, बंद करो ये गंदी राजनीति वरना पंजाब से भी जाओगे.
दिल्ली में हो सकता है जलसंकट
पंजाब से आने वाला यह पानी हरियाणा से होकर दिल्ली पहुंचता है. यदि पंजाब सरकार पानी को रोकती रही, तो दिल्ली में भी जल संकट उत्पन्न हो सकता है. इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पंजाब सरकार जानबूझकर राजनीति से प्रेरित होकर हरियाणा और दिल्ली दोनों को पानी की आपूर्ति रोक रहा है. एक्स पर एक पोस्ट में प्रवेश वर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार ने हरियाणा और दिल्ली को पानी की आपूर्ति रोककर गंदी राजनीति का सहारा लिया है. दिल्ली में हारने के बाद, अब वे दिल्ली में पानी का संकट पैदा करना चाहते हैं.
ये भी पढे़ं: दिल्ली में शराब की बोतल टूटने पर की युवक की हत्या, फिर गंदे नाले में फेंकी डेडबॉडी
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार हर घर तक साफ पानी पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और पंजाब पर दिल्ली के निवासियों से बदला लेने का आरोप लगाया. हम दिल्ली के हर घर तक साफ पानी पहुंचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं और अब पंजाब सरकार इस तरह से दिल्ली के लोगों से बदला लेना चाहती है. यह गंदी राजनीति बंद करो वरना तुम्हें पंजाब से भी निकाल दिया जाएगा. यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब दिल्ली में पानी की आपूर्ति कम होने की खबरें आ रही हैं, जबकि राष्ट्रीय राजधानी पहले से ही बढ़ते तापमान और पानी की बढ़ती मांग का सामना कर रही है.