trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02679941
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Politics: होली पर फ्री सिलेंडर का वादा भूली BJP? AAP ने ह्यूमन बैनर से घेरा

Delhi Hindi News: आतिशी ने विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें होर्डिंग लगाकर सवाल किया गया कि मुफ्त सिलेंडर कब मिलेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली के लोग पूछ रहे हैं होली आ गई, लेकिन फ्री सिलेंडर कब आएगा.  

Advertisement
Delhi Politics: होली पर फ्री सिलेंडर का वादा भूली BJP? AAP ने ह्यूमन बैनर से घेरा
Delhi Politics: होली पर फ्री सिलेंडर का वादा भूली BJP? AAP ने ह्यूमन बैनर से घेरा
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Mar 13, 2025, 03:26 PM IST
Share

Delhi News: होली का त्योहार करीब है, लेकिन इस बार रंगों से ज्यादा चर्चा एक चुनावी वादे की हो रही है. दिल्ली की सड़कों पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जहां आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं ने 'ह्यूमन बैनर' बनाकर बीजेपी सरकार को उनके वादों की याद दिलाई. सवाल था- 'होली आ गई, फ्री सिलेंडर कब'.

वादे और हकीकत का टकराव
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि दिल्ली की जनता को होली और दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेगा. इसके अलावा महिलाओं के खाते में हर महीने 2500 रुपये देने की भी घोषणा की गई थी. लेकिन अब, जब होली का त्योहार दरवाजे पर है, तो न मुफ्त सिलेंडर आया और न ही महिलाओं के खातों में पैसे पहुंचे. ऐसे में विपक्षी पार्टियां बीजेपी सरकार को लगातार घेर रही हैं.

AAP का ह्यूमन बैनर और जोरदार प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाने के लिए दिल्ली के 40 से ज्यादा इलाकों में प्रदर्शन किया. मोती नगर, करोल बाग, मंगोलपुरी, द्वारका और चांदनी चौक समेत कई इलाकों में आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी से जवाब मांगा. दिल्ली की सड़कों पर पोस्टर और होर्डिंग लगाए गए, जिनमें लिखा था-होली आ गई, फ्री सिलेंडर कब आएगा. दिल्ली सरकार की पूर्व मंत्री आतिशी ने इस प्रदर्शन की अगुवाई की और सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि पहले 2500 रुपये देने का वादा जुमला निकला, अब मुफ्त गैस सिलेंडर का वादा भी जुमला साबित हो रहा है. मोदी जी, आप गारंटी पूरी करेंगे या सवाल पूछने वालों को जेल में डालेंगे.

बीजेपी का जवाब और सियासी तकरार
AAP के विरोध प्रदर्शन के बाद, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि AAP सिर्फ टकराव और झूठ की राजनीति कर रही है. जनता ने इन्हें नकार दिया है, इसलिए अब ये हंगामा कर रहे हैं. बीजेपी अपने वादों पर कायम है, लेकिन सरकारी योजनाओं को लागू करने के लिए समय और प्रशासनिक प्रक्रिया की जरूरत होती है. बीजेपी नेताओं ने यह भी कहा कि बजट सत्र के बाद इस योजना को लागू किया जाएगा, लेकिन विपक्ष इस सफाई से संतुष्ट नहीं दिख रहा.

जनता की उम्मीदें और सियासी संग्राम
दिल्ली के नागरिक, खासकर महिलाएं, इस वादे को लेकर उम्मीद लगाए बैठी थीं. गृहणियों को उम्मीद थी कि इस महंगाई के दौर में सरकार का मुफ्त सिलेंडर उन्हें थोड़ी राहत देगा. लेकिन जब यह नहीं हुआ, तो विपक्ष को सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया. अब देखना यह है कि बीजेपी अपने वादों को कब तक पूरा करती है या फिर यह भी चुनावी राजनीति का एक और रंग बनकर रह जाता है. फिलहाल, होली के रंगों के बीच सियासत भी खूब रंग जमा रही है.

ये भी पढ़िए-  दिल्ली में गूंजती रही ब्रिटिश महिला की चीखें, दरिंदों ने नहीं दिखाया रहम

Read More
{}{}