trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02409418
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Faridabad: पुलिस की रेड से पहले रजत दलाल फरार, कार से टक्कर मारने के बाद दिखाया था टशन

Faridabad Police: जिम ट्रेनर और सोशल मीडिया इन्फलुएंसर रजत दलाल के घर फरीदाबाद पुलिस ने घर पर दबिश दी. लेकिन वह पहले ही घर से ही फरार हो चुका था. रजत का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रजत ने  तेज रफ्तार कार से एक बाइक सवार कर को टक्कर मारी थी.    

Advertisement
Faridabad: पुलिस की रेड से पहले रजत दलाल फरार, कार से टक्कर मारने के बाद दिखाया था टशन
Deepak Yadav|Updated: Sep 01, 2024, 10:26 AM IST
Share

Rajat Dalal: जिम ट्रेनर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रजत दलाल के घर फरीदाबाद पुलिस ने घर पर दबिश दी. लेकिन वह पहले ही घर से ही फरार हो चुका था. शनिवार की दोपहर पुलिस की टीम ने उसकी तलाश में बल्लभगढ़ स्थित चावला कॉलोनी गई थी. इस दौरान राजत दलाल अपने घर पर नहीं मिला. आरोपी के खिलाफ सराय ख्वाजा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि राजत दलाल का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाएगा. 

 लाइसेंस रद्द करने की मांग

रजत ने तेज रफ्तार कार से एक बाइक सवार कर को टक्कर मारी थी.  उस दौरान राजत के साथ कार में बैठी युवती ने कहा भी कि वो आदमी गिर गया है. राजत ने युवती से बोला कि यह मेरा रोज का काम है. वहीं इसकी घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस का कहना है कि राजत का लाइसेंस रद्द किया जाएगा. शनिवार को एसडीएम को पत्र लिखकर जल्द से जल्द लाइसेंस रद्द करने की मांग की गई है.

वायरल वीडियो: Rajat Dalal Video: रजत दलाल ने बाइक सवार को मारी टक्कर! बोला- 'ये रोज का काम', वीडियो वायरल

बाइक सवार को मारी थी टक्कर

जिम ट्रेनर रजत दलाल की यह वीडियो शुक्रवार को वायरल हुई थी. वह दिल्ली-आगरा के नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे. वहीं कार में बैठी युवती उसे रफ्तार कम करने के लिए बोलती है. लेकिन इस दौरान रजत एक बाइक सवार को टक्कर मार देता है. पुलिस के अनुसार रजत दलाल ने मेवला महाराजपुर स्थित एक शोरूम से यह कार टेस्ट ड्राइव के लिए ली थी. उस कार में उसका दोस्त कार्तिक छाबड़ा भी बैठा हुआ था. साथ ही आगे एक शोरूम की कर्मचारी भी बैठी हुई थी.  स्वाति मालीवाल ने इस मामले पर डीजीपी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा.  राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पुलिस महानिदेशक डीजीपी शत्रुजीत कपूर को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की. 

विवादों से पुराना नाता

रजत दलाल अपने परिवार के साथ बल्लभगढ़ में रहते है. वह एक पावरलिफ्टर और फिटनेस इन्फुएंसर है. रजत का विवादों से पुराना नाता है. उसने जून के महीने में एक युवक के साथ बदसलूकी भी की थी. उसने युवक को बंधक बनाकर मारपीट कर उसका वीडियो बनाया. 

 

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}