trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02711361
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: 13वीं बार जेल से बाहर आया राम रहीम, इसके पीछे सरकार का हाथ नहीं- मंत्री रणबीर गंगवा

करनाल भाजपा के मंत्री रणबीर गंगवा ने कांग्रेस सांसद जयप्रकाश समेत सुरजेवाला पर जमकर साधा निशाना, डेरा प्रमुख राम रहीम की 13 वी बार पैरोल पर भी लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी. कांग्रेस पार्टी पर भी जुबानी हमला बोला.

Advertisement
Haryana News: 13वीं बार जेल से बाहर आया राम रहीम, इसके पीछे सरकार का हाथ नहीं- मंत्री रणबीर गंगवा
Zee Media Bureau|Updated: Apr 09, 2025, 04:35 PM IST
Share

Karnal News: करनाल भाजपा के मंत्री रणबीर गंगवा ने कांग्रेस सांसद जयप्रकाश समेत सुरजेवाला पर जमकर साधा निशाना, डेरा प्रमुख राम रहीम की 13 वी बार पैरोल पर भी लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी. कांग्रेस पार्टी पर भी जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा आप लोगों ने अपने समय में जो क्रियाकलाप किया उसकी सजा आपको प्रदेश की जनता ने देने का काम कर दिया है. डेरा प्रमुख राम रहीम की बैल पर जब मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा आपके पास किसी और कैदी का रिकार्ड भी है. जेल मैनुवल है. इसमें सरकार का कोई रोल नहीं होता है. इसके अपने नियम कायदे बने हुए हैं, उन नियम कायदों के तहत उन्हें बेल दी जाती है. 

भाजपा मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा हरियाणा का पहला एयरपोर्ट है, उसका उद्घाटन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हिसार पहुंचेंगे. पहली उड़ान अयोध्या के लिए रवाना होगी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. रणबीर गंगवा भाजपा के राज में जिस तरह से विकास हो रहा है वो उन्हें हजम नहीं हो रहा है. जय प्रकाश हिसार से सांसद हैं, उन्हें इस बात की खुशी होनी चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. आगे आकर स्वागत करना चाहिए. हरियाणा का पहला एयरपोर्ट है और उनकी  लोकसभा शुरू होने जा रहा है, लेकिन वो तरह-तरह की बाते करके लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यहां से अयोध्या, अहमदाबाद, श्रीनगर, चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी और नियमित तौर पर वहां से उड़ेगी. लोगों को भी इसका बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा. आज हरियाणा में डबल नहीं बल्कि ट्रिपल इंजन की सरकार है. जिसका हमें बहुत लाभ मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: 14 अप्रैल को यमुनानगर आने वाले हैं PM, हरियाणा सरकार ने पूरी तैयारी कर ली- अनिल विज

रणबीर गंगवा ने कहा मैंने एक बयान कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला का भी सुना है. उन्होंने कहा है कि एयरपोर्ट की जो दीवार बनाई है, उसमें 180 करोड़ रुपये खर्च हुए. इस तरह की बात उन्होंने कही है, जो कि एक भ्रामक बात है. 20 करोड़ रुपये का खर्चा उस दीवार पर हुआ है. पिलर पर वह दीवार बनाई गई है. इस तरह का भ्रामक प्रचार कांग्रेस वाले कहां से लाते हैं, हमें उसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा आप लोगों ने अपने समय में जो क्रियाकलाप किया. उसकी सजा आपको प्रदेश की जनता ने देने का काम कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी अच्छा काम करती है, इसलिए जनता उन्हें बार-बार मौका देती है.

डेरा प्रमुख राम रहीम की बैल पर जब मंत्री ने कहा आपके पास किसी और कैदी का रिकॉर्ड भी है. जेल मैनुवल है, इसमें सरकार का कोई रोल नहीं होता है. इसके अपने नियम कायदे बने हुए हैं, उन नियम कायदों के तहत उन्हें बेल दी जाती है. मामला हाईलाइट होता है, इसलिए बार-बार आप सवाल करते हैं. कैदी के राइट होते है, उसमे उनके अधिकार होते हैं. कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने मुख्यमंत्री की हंसी का मजाक उड़ाया था, जिस पर रणबीर गंगवा ने कहा कांग्रेस वाले परेशान हुए लोग हैं. कांग्रेस को जनता ने नकारने का काम किया है. वह लोग आज मजाक उड़ाने की बात करते हैं, जो विपक्ष का नेट नहीं चुन पा रहे है.

INPUT: KAMARJEET SINGH

Read More
{}{}