Rewari News: शुक्रवार को केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रेवाड़ी में दिशा की बैठक की अध्यक्षता की. साथ ही जिले की अलग-अलग विकास कार्यों की समीक्षा भी की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. इसके अलावा उन्होंने जिले में बिगड़ते लिंग अनुपात पर भी चिंता जाहीर की और अधिकारियों से चर्चा की.
महेन्द्रगढ़ जिले का लिंग अनुपात खराब
राव इंद्रजीत सिंह ने बैठक में कहा कि यह शर्मनाक है कि रेवाड़ी और महेन्द्रगढ़ जिले का लिंग अनुपात हरियाणा में सबसे खराब स्थिति में है. अधिकारियों से चर्चा के दौरान यह जानकारी सामने आई कि नए दंपति आमतौर पर अपनी पहली संतान को लड़का होने पर दूसरा बच्चा नहीं करते, जिसके कारण लिंग अनुपात में सुधार नहीं हो पा रहा है. इस पर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि यह कारण सही नहीं लगता है. उन्होंने अन्य जिलों का भी चेक करने के निर्देश दिए हैं, ताकि स्थिति की सही जांच की जा सके.
ये भी पढ़ें- वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट पंचकूला में हुआ क्रैश, पायलट सुरक्षित
विकास कार्यों को बढ़ाया जए आगे
इस बैठक में केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि दिशा की बैठक में केंद्र सरकार से संबंधित अलग-अलग विकास कार्यों की समीक्षा की जाती है. लोकसभा चुनाव के बाद यह रेवाड़ी में पहली दिशा की बैठक थी, जिसमें अलग-अलग विभागों के अधिकारियों ने विकास कार्यों की प्रगति पर जानकारी दी. राव इंद्रजीत सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समय सीमा के भीतर पूरा करें. बैठक में राव इंद्रजीत सिंह ने डी प्लान के तहत मिलने वाली राशि के खर्च पर भी चिंता जाहीर की. उन्होंने कहा कि पिछले 8 महीने में अलग-अलग चुनावों के कारण अधिकारियों पर राजनीतिक दबाव नहीं था, जिसके कारण विकास कार्यों में गति नहीं आ पाई थी. अब उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द काम को पूरा किया जाए.
Input- Naveen Zee