trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02684416
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Ration card: दिल्ली में जल्द ही काफी लोगों के राशन कार्ड हो सकते हैं रद्द, जानें किन-किन लोगों के हटेंगे नाम

राजधानी दिल्ली में जल्द ही कई लोगों के राशन कार्ड रद्द हो सकते हैं. दिल्ली सरकार ने धोखाधड़ी को रोकने के लिए ई-वेरिफिकेशन का कार्य शुरू कर दिया है.

Advertisement
Ration card: दिल्ली में जल्द ही काफी लोगों के राशन कार्ड हो सकते हैं रद्द, जानें किन-किन लोगों के हटेंगे नाम
Deepak Yadav|Updated: Mar 18, 2025, 07:38 AM IST
Share

Ration Card: राजधानी दिल्ली में जल्द ही कई लोगों के राशन कार्ड रद्द हो सकते हैं. दिल्ली सरकार ने धोखाधड़ी को रोकने के लिए ई-वेरिफिकेशन का कार्य शुरू कर दिया है. यह प्रक्रिया 31 मार्च तक चलेगी, जिससे लाभार्थियों को बिना भटकने के अपने राशन कार्ड का सत्यापन करने का मौका मिलेगा.

वेरिफिकेशन के लिए भटकने की नहीं पड़ेगी जरूरत
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राशन कार्ड धारकों को वेरिफिकेशन के लिए ज्यादा भटकने की जरूरत नहीं होगी. लाभार्थी घर बैठे विभिन्न तरीकों से अपना वेरिफिकेशन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें आधार नंबर का प्रमाण देने के साथ उसे राशन कार्ड से लिंक करना होगा. वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी राशन कार्ड धारकों के पास बायोमेट्रिक आधारित स्मार्ट राशन कार्ड हैं. हालांकि, 2013 के बाद वेरिफिकेशन प्रक्रिया नहीं की गई थी, जो हर पांच साल में होनी चाहिए. इससे नए राशन कार्ड के लिए जगह नहीं बन पाई है.

ये भी पढ़ेंDelhi Weather: दिल्लीवासी हो जाए तैयार, अब पड़ेगी भीषण गर्मी, जानें कैसा रहेगा मौसम

जानें किन-किन लोगों के काट दिए जाएंगे नाम 
वर्ष 2013 से अब तक जिन कार्ड धारकों की मृत्यु हो गई है या जो लोग केवल निवास प्रमाण के लिए राशन कार्ड रखते हैं, उनके नाम हटा दिए जाएंगे. इसके अलावा, जिनको सरकारी नौकरी मिल गई है या जिनकी आय बढ़ गई है, उनका नाम भी हटाया जाएगा. इस प्रक्रिया से खाली जगहों पर नए राशन कार्ड बनेंगे. अभी दिल्ली में 17.41 लाख से अधिक राशन कार्ड धारक हैं. वेरिफिकेशन की यह प्रक्रिया इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि दिल्ली सरकार आने वाले दिनों में कई आर्थिक सहायता वाली योजनाएं शुरू करने वाली है.

मोबाइल ऐप 'मेरा ई-केवाईसी' का भी कर सकते है प्रयोग
राशन कार्ड धारक ई-सत्यापन के लिए केंद्र सरकार के मोबाइल ऐप 'मेरा ई-केवाईसी' का प्रयोग कर सकते हैं. इससे यदि किसी व्यक्ति का राशन कार्ड दो राज्यों में होगा, तो वह पकड़ा जाएगा और दिल्ली से उसका नाम हटा दिया जाएगा. दूसरा विकल्प राशन कार्ड धारक पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) मशीन पर बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन करना है. यह मशीन उन दुकानों पर होती है, जहां से आप सरकारी राशन लेते हैं. इस प्रकार, वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाया गया है.

Read More
{}{}