Delhi News: दिल्ली के द्वारका कोर्ट परिर में बीते दिन ईमेल के जरिए बम की धमकी मिलने से अफरातफरी मच गई थी, जिसके बाद कोर्ट को खाली कराया गया और उसकी तलाशी ली गई. वहीं इस मामले में पुलिस ने कहा कि बुधवार सुबह द्वारका कोर्ट परिसर में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया था. एक धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद, जिसमें दावा किया गया था कि दक्षिण पश्चिम दिल्ली में मेट्रोपॉलिटन कोर्ट परिसर में आरडीएक्स-आधारित विस्फोटक उपकरण लगाया गया था.
पुलिस ने बताया कि एहतियात के तौर पर, अदालतों को खाली करा लिया गया और व्यापक सुरक्षा अभियान शुरू किया गया, लेकिन कुछ भी नहीं मिला. लगभग 10.50 बजे, द्वारका कोर्ट सुरक्षा के प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने द्वारका कोर्ट में पुलिस चौकी पर रिपोर्ट की और अधिकारियों को एक गंभीर खतरे की सूचना दी. उन्होंने बताया कि यह सूचना उन्हें कुछ क्षण पहले, सुबह 10.45 बजे, हेड कांस्टेबल द्वारा दी गई थी, जो मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) श्रेया अग्रवाल की अध्यक्षता वाली कोर्ट नंबर 8 के लिए नायब कोर्ट के रूप में कार्य करता है.
ये भी पढ़ें: ऐसे स्कूल को बंद कर देना चाहिए, दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई एक विद्यालय को फटकार
दिल्ली पुलिस के अनुसार, सीजेएम के आधिकारिक मेलबॉक्स में 16 अप्रैल को सुबह 3.11 बजे प्राप्त एक ईमेल में धमकी का पता चला. ईमेल में कहा गया था कि दिल्ली के दक्षिण पश्चिम स्थित मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में गुप्त रूप से आरडीएक्स-आधारित विस्फोटक उपकरण लगाया गया है. धमकी मिलने पर, स्थानीय पुलिस, वरिष्ठ अधिकारियों और बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) के साथ तुरंत कोर्ट परिसर में पहुंच गई. तलाशी अभियान में मैन्युअल निरीक्षण और डॉग स्क्वायड की सहायता सहित उन्नत जांच उपकरणों का उपयोग शामिल था. पुलिस ने कहा कि नवीनतम अपडेट के अनुसार परिसर में कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक उपकरण नहीं मिला है.
द्वारका कोर्ट परिसर में और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और अधिकारी ईमेल के स्रोत का पता लगाने और धमकी की प्रामाणिकता की पुष्टि करने के लिए काम कर रहे हैं. जांच अभी भी जारी है. प्रवीण सचदेवा ने कहा कि बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) एहतियात के तौर पर अदालत में आया था. सुबह में सामान्य कामकाज चल रहा था. अदालत में सामान्य रूप से काम चल रहा था. अचानक हमें दोपहर 12.30-1 बजे के बाद इस बारे में पता चला. बीडीएस एहतियात के तौर पर यहां आया था.
Input: ANI