Delhi News: दिल्ली चुनाव से पहले LG ने बांगलेदेशी घुसपैठियों की पहचान करने के लिए आदेश जारी किये थे. इसके बाद से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बांग्लादेशी-रोहिंग्याओं वाली बस्तियों और झुग्गियों में पुलिस ने शर्च अभियान चला रखा है. पुलिस लगातार उनके दस्तावेज खंगाल रही है. इस अभियान के दौरान अवैध रूप से रह रहे कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. अब इस क्रम में घुसपैठियों की पहचान के लिए पुलिस ने ऐड़ी- चोटी का जोड़ लगा दिया है. दिल्ली में रह रहा श्ख्स घुसपैठियां है नहीं, ये पता लगाने के लिए पुलिस ने अब झुग्गिवासियों की CDR (कॉल डिटेल रिपोर्ट) खंगालनी शुरू कर दी है. इसके अलावा पुलिस मनी एक्सचेंजर से यह जानकारी निकलवाने की कोशिश कर रही है वो किन-किन लोगों के मनी एक्सचेज कर रहे हैं.
इस मुद्दे पर CM रेखा गुप्ता ने अमित शाह के साथ की थी बैठक
वहीं कुछ दिन पहले ही दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक में दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई थी. बैठक में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी रोहिंग्याओं के मुद्दे पर गंभीर चिंता जताई गई, जिसके बाद रेखा गुप्ता ने इस पर एक्शन लेने की बात कही थी. दिल्ली पुलिस अब संगम विहार और गिल फार्म जैसे इलाकों में बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की पहचान कर रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इन क्षेत्रों में झुग्गियों में रह रहे लोग संदिग्ध पाए जा सकते हैं. उनकी पहचान के लिए उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बंद होंगे ऐसे 2500 मोहल्ला क्लिनिक, स्वास्थ्य मंत्री ने किया आदेश जारी
दिल्ली पुलिस इन जस्तावेजों का कर रही जांच
दिल्ली पुलिस इन लोगों के वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज चेक कर रही है. इसके अलावा, पुलिस सोशल मीडिया की जांच भी कर रही है, जिससे यह पता चल सके कि इन व्यक्तियों के संपर्क बांग्लादेशी नागरिकों से तो नहीं हैं. दिल्ली पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों के बैंक अकाउंट डिटेल्स चेक कर रही है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे अवैध रूप से दिल्ली में न रह रहे हों. यह कार्रवाई दिल्ली सरकार और पुलिस की ओर से एक बड़ी पहल मानी जा रही है, जो सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए की जा रही है. पुलिस ने इस ऑपरेशन को लेकर पूरी तत्परता दिखाई है और उम्मीद जताई जा रही है कि यह कार्रवाई अवैध प्रवासियों के खिलाफ प्रभावी साबित होगी. बता दें कि इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों व रोहिंग्याओं पर एक्शन के लिए दिल्ली पुलिस को आदेश दिए गए थे.