Delhi Crime News: दिल्ली जो कभी 'क्राइम कैपिटल' के नाम से जानी जाती थी, अब धीरे-धीरे सुरक्षा की दिशा में एक नई पहचान बना रही है. 2025 की पहली तिमाही में अपराध के आंकड़े साफ संकेत दे रहे हैं कि राजधानी में सुधार की हवा बह रही है. इसके पीछे मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का वह साहसिक कदम है जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'एंटी रोमियो स्क्वॉड' मॉडल को दिल्ली में लागू किया.
रेखा गुप्ता ने सरकार बनने के कुछ ही दिनों बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर इस 'एंटी रोमियो स्क्वॉड' को दिल्ली में उतारने की मंजूरी ली थी. अब इसी का असर है कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली पुलिस द्वारा हाल ही में जारी किए गए 2025 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) के आंकड़ों के अनुसार छेड़खानी के मामलों में 38% और रेप के मामलों में 19% की कमी आई है. इसके अलावा स्ट्रीट क्राइम और डकैती जैसी वारदातों में भी 25% से अधिक गिरावट देखी गई है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, 2024 की तुलना में 2025 में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में समग्र रूप से गिरावट आई है. रेप के मामलों में जहां 455 से घटकर 370 मामले दर्ज हुए, वहीं छेड़खानी के केस 1,925 से घटकर 1,199 हो गए. ये आंकड़े दिखाते हैं कि दिल्ली पुलिस और सरकार की साझा रणनीति काम कर रही है. इसके अलावा हत्या और हत्या के प्रयास में भी कमी आई है. 2023 में हत्या के 115 मामले सामने आए थे, जो 2025 में घटकर 107 पर आ गए. वहीं, हत्या के प्रयास के मामलों में 17.2% की कमी आई है.
दिल्ली पुलिस टेक्नोलॉजी का भी भरपूर इस्तेमाल कर रही है. शहरभर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे, फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम और ANPR (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन) जैसी आधुनिक तकनीकों ने अपराध की निगरानी और नियंत्रण को और मजबूत किया है. रेखा गुप्ता सरकार के इन फैसलों से साफ है कि अब दिल्ली केवल एक राजधानी नहीं, बल्कि सुरक्षित और जागरूक शहर बनने की दिशा में अग्रसर है. दिल्लीवासियों के लिए यह निश्चित ही राहत और गर्व का विषय है.
ये भी पढ़िए- DDA New Projects : DDA की योजनाओं को मिलेगी गति, दिल्ली में ये सुविधाएं होंगी उपलब्ध