trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02773574
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi CM: रेखा गुप्ता ने किया वादा-दिल्ली में एक भी झुग्गी तोड़ी नहीं जाएगी, दिए जाएंगे पक्के मकान

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी. बल्कि झुग्गी के निवासियों को पक्के मकान दिए जाएंगे. दिल्ली की सीएम ने आगे कहा कि हम जो सुविधाएं दे रहे वो झुग्गी को तोड़ने के लिए नहीं दे रहे. झुग्गी वासी जिन पर पक्के कागज हैं वो निश्चित होकर रहे. आप सभी को पक्के घर दिए जाएंगे

Advertisement
Delhi CM: रेखा गुप्ता ने किया वादा-दिल्ली में एक भी झुग्गी तोड़ी नहीं जाएगी, दिए जाएंगे पक्के मकान
Deepak Yadav|Updated: May 26, 2025, 11:29 AM IST
Share

Delhi CM: दिल्ली में शुरू से ही झुग्गी-झोपड़ी की मुद्दा गंभीर रहा है. पहले भी पार्टियां झुग्गियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भाजपा पर कई सवाल उठा चुकी है. ऐसे में एक बार फिर से यहां मुद्दा गरमा गया है, जिसके बाद दिल्ली की सीएम रेखा शर्मा का बयान सामने आया है. 

जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप ग्रुप में एक पीडीएफ घुम रहा है, जिसमें एक लिस्ट दिखाई जा रही है और ऐसा कहा जा रहा है कि जिन-जिन जगहों का नाम लिस्ट में है, वहां की झुग्गियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्हें हटाया जाएगा. इस मामले में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का बयान सामने आया है. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं होगा. दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी. बल्कि झुग्गी के निवासियों को पक्के मकान दिए जाएंगे. दिल्ली की सीएम ने आगे कहा कि हम जो सुविधाएं दे रहे वो झुग्गी को तोड़ने के लिए नहीं दे रहे. झुग्गी वासी जिन पर पक्के कागज हैं वो निश्चित होकर रहे. आप सभी को पक्के घर दिए जाएंगे. जब तक झुग्गीवासियों को पक्के घर नहीं मिलते, तब तक उनको एक-एक सुविधा देना हमारा फर्ज है. हम हर एक कोने का काम करेंगे. वो हमारी जिम्मेदारी है.

ये भी पढ़ें: शहीद सिपाही के परिजन बोले- एनकाउंटर करो, कादिर को छुड़वाने के लिए बदमाशों की थी हत्या

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि झुग्गियों में काम को लेकर हमने 700 करोड़ रुपये का बजट रखा है. हर घर को पानी मिले, सड़कें बेहतर हो, पर्यावरण साफ हो, यमुना साफ हो, हम इस लक्ष्य पर काम कर रहे हैं. 2 महीने पहले हमने बैठक की थी. दिल्ली में जलभराव को लेकर अलग-अलग पॉइंट को चिन्हित किया था. जलभराव के लिए अधिकारी को जिम्मेदार तय किया गया. वहीं जिम्मेदारी को पूरा न करने पर अधिकारियों को सस्पेंड किया गया. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी थी कि अधिकारी जलभराव का जिम्मेदार है, वह अपना काम संभाल ले, नहीं तो अगला नंबर उस अधिकारी का न हो. 

हैदरपुर में विकास कार्यों के उद्घाटन करते हुए सीएम ने बताया कि पूरी दिल्ली को नल से जल मिले इस पर सरकार काम कर रही है. वहीं जहां पानी की पाइपलाइन खराब है उनको ठीक करने का काम सरकार की तरफ से किया जा रहा है. नई सीवर लाइन डालने का काम किया जा रहा है. 70 विधानसभा में काम किया जा रहा है. पिछले विधायक ने अपने कार्यकाल में कोई काम झुग्गियों के लिए नहीं किया. मुझे विधायक बने हुए 100 दिन हो गए हैं. 30 तारीख को सरकार के बने हुए 100 दिन हो जाएंगे. विधायक के तौर पर 100 दिन की रिपोर्ट कार्ड मेरे हाथ में है. मैने अपनी विधानसभा में क्या काम किए है.

Read More
{}{}