Rewari News: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर देशभर में तैयारियां की जा रही है. हरियाणा के रेवाड़ी में भी गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार रेवाड़ी के लिए गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम इसलिए भी खास है, क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी रेवाड़ी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और तिरंगा फहराएंगे.
सीएम के आगमन और गणतंत्र दिवस के दिन होने वाले कार्यक्रम को लेकर आज फूल ड्रेस रिहर्सल की गई. इस मौके पर जहां अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे और अलग-अलग विभागों की झांकियां निकाली जाएंगी, वहीं सीएम इस बार रेवाड़ी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम है तो स्वात कमांडों और डेयरडेविल की प्रस्तुति भी आकर्षण का केंद्र रहेगी.
इसके अलावा गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के तुरंत बाद वहीं से ही मुख्यमंत्री नायब सैनी रेवाड़ी के लोगों को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात देंगे. कुल 50 इलेक्ट्रिक बसें रेवाड़ी को मिलनी है, लेकिन फिलहाल 5 बसें रेवाड़ी में आ चुकी है. जो शहर के अलग-अलग रूटों पर चलेगी. सीएम सैनी इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत श्रद्धालुओं से भरी बस को रेवाड़ी से महाकुंभ के लिए रवाना भी करेंगे.
रेवाड़ी डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं रेवाड़ी एसपी डॉ मयंक गुप्ता ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता इंतजाम किए गए है. यातायात भी प्रभावित न हो इसलिए ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया है. सीएम के कार्यक्रम के अलावा भी शहर में जगह-जगह नाके लगाए गए हैं.
Input: Naveen Zee