trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02758761
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Faridabad News: सीवर के टूटे ढक्कन से परेशान निवासी, बड़ा हादसा होने का लगा रहता है डर

बल्लभगढ़ शहर की कुंदन कॉलोनी की सड़क पर सीवरेज का टूटा हुआ ढक्कन कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है. टूटे हुए सीवरेज के ढक्कन से छोटे वाहनों से लेकर हैवी वाहन भी गुजरते हैं, जिससे कभी भी इस टूटे ढक्कन का सरिया टूट सकता है और हादसा हो सकता है.

Advertisement
Faridabad News: सीवर के टूटे ढक्कन से परेशान निवासी, बड़ा हादसा होने का लगा रहता है डर
Deepak Yadav|Updated: May 15, 2025, 01:29 PM IST
Share

Faridabad News: बल्लभगढ़ में लोगों को टूटे हुए सीवर के ढक्कन के कारण कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि टूटे ढक्कन के कारण दुर्घटनाएं, सीवर लाइनों का जाम होना और बदबू जैसी समस्याएं बनी रहती है. सीवर के ढक्कन खराब होने से दुर्घटनाएं हो सकती हैं. जैसे कि लोग गिर सकते हैं या वाहन के टायर फंस सकते हैं. इसके अलावा, टूटे ढक्कन से सीवर लाइनें बंद हो सकती हैं, जिससे मल-जल और गंध फैल सकता है.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad News: हाउस कीपिंग और सिक्योरिटी का टेंडर दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी

बल्लभगढ़ शहर की कुंदन कॉलोनी की सड़क पर सीवरेज का टूटा हुआ ढक्कन कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है. टूटे हुए सीवरेज के ढक्कन से छोटे वाहनों से लेकर हैवी वाहन भी गुजरते हैं, जिससे कभी भी इस टूटे ढक्कन का सरिया टूट सकता है और वाहन के टायर इसमें फंस कर हादसे का शिकार हो सकते हैं. Zee मीडिया से बातचीत करते हुए स्थानीय बुजुर्ग महिला व पुरुष ने बताया कि रात के अंधेरे में बच्चे और बुजुर्गों का इसमें पैर फंसकर गिर जाने का डर भी बना रहता है. प्रशासन के उच्चाधिकारियों से मांग की कि इस टूटे हुए सीवरेज के ढक्कन को बदल कर यहां नया ढक्कन रखवाया जाए ताकि कोई भी बड़ा हादसा होने से रोका जा सके.

तो वहीं अन्य स्थानीय निवासी ने बताया कि टूटे ढक्कन से लोग गिर सकते हैं. लगातार यहां सीवरेज जाम की समस्या भी बनी रहती है. क्योंकि सड़कों का कूड़ा इन सीवर में जाता है, जिसके कारण लाइन जाम हो जाती है और बरसात के मौसम में तो हालात और भी खराब हो जाते हैं.
Input: Amit Chaudhary

 

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 
Read More
{}{}