trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02707282
Home >>Delhi-NCR-Haryana

DDA में रिटायर्ड अफसरों की वापसी, जानें हर महीने कितनी होगी सैलरी, पढ़ें पूरा अपडेट

Retired Government Employees: रिटायर्ड कर्मचारियों को नियुक्ति पहले एक साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर की जाएगी, लेकिन जरूरत और उम्र के हिसाब से इसे पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है. डीडीए इन पदों पर काम करने वालों को हर महीने 50,000 रुपये सैलरी देगा.  

Advertisement
DDA में रिटायर्ड अफसरों की वापसी, जानें हर महीने कितनी होगी सैलरी, पढ़ें पूरा अपडेट
DDA में रिटायर्ड अफसरों की वापसी, जानें हर महीने कितनी होगी सैलरी, पढ़ें पूरा अपडेट
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Apr 06, 2025, 07:52 AM IST
Share

DDA Job Vacancy: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने राजधानी के ग्रीन एरिया की निगरानी और प्रबंधन के लिए एक नई पहल की है. इस बार डीडीए ने अपनी नजर उन अनुभवी और सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों पर डाली है, जो अभी भी काम करने के इच्छुक हैं और फिट भी हैं. इन कर्मचारियों को 'पार्क मैनेजर' के पद पर नियुक्त किया जाएगा, ताकि दिल्ली के हरित क्षेत्रों की देखरेख और उसमें होने वाले आयोजनों का सुचारु संचालन हो सके. डीडीए ने बीते कुछ समय में राजधानी में कई हरित स्थान विकसित किए हैं जैसे कि यमुना किनारे स्थित आसिता ईस्ट, बांसड़ा पार्क, द्वारका पार्क और यमुना वाटिका. इन सभी जगहों पर अब नियमित निगरानी और प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित लोगों की जरूरत है और यही जिम्मेदारी अब रिटायर्ड अधिकारियों को दी जाएगी.

कौन कर सकता है आवेदन?
इस योजना के तहत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, डिफेंस या समकक्ष सेवाओं से नायब सूबेदार, कैप्टन या उससे ऊंचे पद से रिटायर हुए अधिकारी आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों की उम्र 63 साल से कम होनी चाहिए और उन्हें कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना आवश्यक है.

सेवा और सैलरी का पैकेज
इन नियुक्तियों को पहले एक साल के कॉन्ट्रैक्ट पर रखा जाएगा, जिसे बाद में पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है. डीडीए ने इन पदों के लिए 50,000 रुपये प्रति माह मानदेय निर्धारित किया है. यदि पार्क बड़ा होगा तो वहां दो मैनेजर नियुक्त किए जाएंगे, जो 8-8 घंटे की शिफ्ट में काम करेंगे.

ये लोग पात्र नहीं होंगे
डीडीए ने साफ किया है कि जिन रिटायर्ड कर्मचारियों पर किसी भी तरह की विजिलेंस या विभागीय जांच चल रही हो, वे इन पदों के लिए अयोग्य होंगे. इसके अलावा किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े लोगों के आवेदन भी अस्वीकार कर दिए जाएंगे.

कार्यक्रमों का हिस्सा भी बनेंगे
डीडीए ने हाल ही में फ्लावर शो और पतंग उत्सव जैसे कार्यक्रम आयोजित किए हैं और आने वाले समय में मैराथन जैसे आयोजनों की भी योजना है. ऐसे में पार्क मैनेजर की भूमिका केवल देखभाल तक सीमित नहीं होगी, बल्कि वे आयोजनों की योजना, व्यवस्था और क्रियान्वयन में भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे. यह योजना न सिर्फ रिटायर्ड कर्मचारियों को सक्रिय जीवन जीने का मौका देती है, बल्कि दिल्ली के ग्रीन स्पेस को भी बेहतर बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

ये भी पढ़िए- Delhi MCD: हाजिरी में ढील नहीं, ऑफिस टाइम मिस किया तो वेतन पर असर तय

Read More
{}{}