Rewari News: रेवाड़ी में IPL 2025 के क्वालिफायर मुकाबले में सट्टा लगाने के आरोप में रेवाड़ी पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच चल रहे मैच पर सट्टा लगा रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजकुमार निवासी मोहल्ला तोपचीवाड़ा, शेरू निवासी मोहल्ला बास सिताबराय और पवन कुमार उर्फ भोलू निवासी मोहल्ला बल्लूवाड़ा के रूप में हुई है.
सूचना मिलने पर पुलिस ने की थी छापेमारी
शहर थाना जांच अधिकारी के अनुसार, 29 मई की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि राजकुमार अपने घर में कमीशन के आधार पर सट्टा चला रहा है. इसके बाद पवन, शेरू और आशीष गौड़ (निवासी मोहल्ला बालासराय) के मकान पर भी छापेमारी की गई, जहां आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाए जाने की पुष्टि हुई. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सट्टा पर्ची, मोबाइल फोन और लैपटॉप और नकदी बरामद की है. सूचना पर छापेमारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई. टीम रेवाड़ी शहर के मोहल्ला तोपचीवाड़ा में आरोपी राजकुमार के घर पहुंची.
ये भी पढ़ें- नोएडा में कोरोना की वापसी! 24 घंटे में 19 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 43 पहुंची
आरोपियों के पास से मिले ये सामान
संदेश और राजकुमार घर के ऊपरी कमरे में जुआ खेलते मिले. पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनके साथी आशीष और पवन कुछ देर पहले यहां से चले गए थे. इसके बाद आरोपी पवन को भी पुलिस ने घर की छत पर पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन, 8400 रुपए और वारदात में इस्तेमाल 2 स्कूटी बरामद की हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना शहर रेवाड़ी में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर 3 आरोपियों राजकुमार, संदेश उर्फ शेरू और पवन कुमार उर्फ भोलू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करेगी.
Input- Naveen Zee
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindiहर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!