Rewari News: रेवाड़ी में भगवानपुर गांव में प्रस्तावित अस्पताल को लेकर चल रहे विवाद में अब कांग्रेस नेता राज बब्बर की प्रतिक्रिया सामने आई है. रविवार को उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि राजा साहब के सामने तो सीएम तक की जुबान नहीं हिलती, वो जो चाहते हैं, वो करवा लेते हैं, लेकिन अब बेटी से मत हारिए. राज बब्बर का इशारा हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव की ओर था, जिनका नाम उन्होंने सीधे तौर पर नहीं लिया. राज बब्बर ने कहा कि अगर वायरल रिकॉर्डिंग सही है, तो राजा साहब को अपनी जुबान पर कायम रहते हुए भगवानपुर में ही अस्पताल बनवाना चाहिए. राजा की जुबान ही उसका वचन होती है. उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि अस्पताल जनता के लिए होता है, इसे 'तेरे-मेरे' में न बांटें.
राज बब्बर ने कही ये बात
राज बब्बर ने कहा कि मैं गुरुग्राम लोकसभा के हर व्यक्ति को अपना मानता हूं. अगर आप बेटी की बात नहीं सुनते, तो बताइए वो हमारी भी बेटी की उम्र की है, हम मिल लेते हैं. चुनाव प्रचार के दौरान जब मैं यहां पर आया तो मैंने एक वादा किया था कि अपने बाप दादाओं की इस धरती पर अब मेरा भी घर होगा. मैंने उस वादे को निभाने के लिए गुरुग्राम में अपना घर ले लिया है. चुनाव हारने के बावजूद जब मैं छोटा सा आदमी अपना वादा पूरा कर रहा हूं, तो आप राजा होकर अपनी जुबान से पीछे नहीं हट सकते.
राज बब्बर ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह का परिवार देश में ऐसा पहला बीजेपी का परिवार है, जिसके पास केंद्र में भी मंत्री पद है और राज्य में भी कैबिनेट पद है. उनमें दम है, वो रेवाड़ी में 4 जगह भी अस्पताल बनवा सकते हैं. वो 6 बार के सांसद हैं, तीसरी बार केंद्रीय राज्यमंत्री हैं. वे चाहें तो सबकुछ कर सकते हैं. राजबब्बर ने कहा कि अगर भगवानपुर गांव के किसी भी व्यक्ति ने उनके बारे कोई गलत शब्द कहा है तो उसके लिए वे माफी मांगते हैं, लेकिन भगवानपुर गांव का अस्पताल मत छीनिए. हालांकि वे राजनीति में गलत भाषा का समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन केंद्रीय राज्यमंत्री को भी बड़ा दिल दिखाते हुए अस्पताल बनवाना चाहिए.
राजबब्बर ने कसा तंज
राजबब्बर ने कहा कि जब तक 200 बेड का अस्पताल नहीं बनता. तब तक रेवाड़ी शहर के अस्पताल की हालत भी सुधारनी चाहिए. बारिश के मौसम में यहां से नवजात बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ता है. स्वास्थ्य मंत्री के जिले में अगर ऐसे हालात होंगे तो दूसरे लोग क्या अपेक्षा कर सकते हैं. वे प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री से भी कहेंगे कि वे इस मुद्दे पर उन्हें मिलने का समय दें ताकि वे कोई निष्कर्ष निकाल सकें. राज बब्बर के साथ प्रेस वार्ता में कैप्टन अजय यादव और चिरंजीव को लेकर उन्होंने कहा कि चिरंजीव आज सीकर में पार्टी के कार्य से है.
ये भी पढ़ें- अब मंत्री खरीद सकेंगे 1.25 लाख तक के मोबाइल, दिल्ली सरकार उठाएगी पूरा खर्च
उन्होंने सोमवार के लिए कहा था, लेकिन मेरा आज यहां आना जरूरी था. वहीं कैप्टन अजय यादव पहले ही अस्पताल आंदोलन के संयोजक राममेहर को पहले ही श्रद्धांजलि देकर आ चुके थे. रेवाड़ी के भगवानपुर गांव में धरनास्थल पर भी राजबब्बर पहुंचे, जहां पर उन्होंने अस्पताल आंदोलन के संयोजक राममेहर सिंह की फोटो पर पुष्प अर्पित किए. राजबब्बर ने कहा कि उन्हें ग्रामीणों ने बताया कि राव इंद्रजीत की वादाखिलाफी के कारण राममेहर को हार्टअटैक आया था.
Input- Naveen Zee
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!