Rao Inderjit Singh News: रेवाड़ी के गांव रामगढ़ भगवानपुर में 17 जून से ग्रामीण 200 बेड के अस्पताल की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि अस्पताल निर्माण का वादा करके उनके गांव की जमीन ले ली गई, लेकिन उसे कहीं और बनाने की कोशिश की जा रही है. रामगढ़ भगवानपुर के ग्रामीणों को मनाने के सवाल पर केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, मेरी छवि बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. मेरा वहां जाना अब उचित नहीं है.
वादाखिलाफी के आरोप पर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि उन्होंने रामगढ़-भगवानपुर में अस्पताल निर्माण की पैरवी की थी, लेकिन अगर अस्पताल के लिए उससे ज्यादा अच्छी जगह कहीं मिलती है तो वहां बनना चाहिए. सेक्टर 18 में पहले से अस्पताल के लिए 5.8 एकड़ जमीन निर्धारित है, जिसका न तो विभाग को पता था और न ही स्वास्थ्य मंत्री को.
वादाखिलाफी की बात से किया इनकार
राव इंद्रजीत ने कहा, रामगढ़ भगवानपुर गांव के लोगों के साथ वादाखिलाफी नहीं हुई है. अभी तो यही तय नहीं है कि अस्पताल आखिर कहां बनेगा तो फिर वादाखिलाफी कैसी. उन्होंने कहा कि अगर अस्पताल बने तो सबसे अच्छी जगह बनना चाहिए, ताकि सबको फायदा मिले. धरने पर बैठे ग्रामीणों ने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की, ऐसे लोगों की पैरवी करते वक्त उन्हें आगे से कई बार सोचना पड़ेगा. रामगढ़ भगवानपुर के लोग अब मेरे से उम्मीद नहीं करें. अब मुझे मेरे मन को टटोलना पड़ेगा.
कैथल में रिटायर्ड कर्मचारियों का वित्त विधेयक 2025 के खिलाफ प्रदर्शन, रखी ये 10 मांग
राजस्थान का केमिकल युक्त पानी स्वीकार्य नहीं
राव इंद्रजीत सिंह रामपुरा में स्थित भगवती आश्रम के धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे थे. राजस्थान के भिवाड़ी से धारूहेड़ा में केमिकल युक्त पानी आने के सवाल पर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि राजस्थान का केमिकल युक्त पानी कतई स्वीकार्य नहीं है. राजस्थान अपनी आफत यहां भेज रहा है. वह खुद पानी निकासी का इंतजाम करें. अगर बरसात का पानी मसानी बैराज में छोड़ा जाए तो हमें कोई आपत्ति नहीं है. लंबे समय से दोनों राज्यों के बीच दूषित पानी का विवाद बना हुआ है. कई बार टकराव तक की स्थिति बन चुकी है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है.
डिनर डिप्लोमेसी को मीडिया ने दिया राजनीतिक रंग
रेवाड़ी डिनर डिप्लोमेसी पर उपजे विवाद पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा, 12 विधायकों के रात्रिभोज को मीडिया ने राजनीतिक रंग दिया. विधायकों से न किसी ने पूछा कि आप क्यों गए भोज पर और न ही सीएम साहब ने मुझे रात्रि भोज पर बुलाने के लिए कहा. यह सब मीडिया का खुद का आकलन है. उन्होंने कहा, वह बेटी आरती सिंह राव के गृह प्रवेश पर सभी को सहेज-सहेज आमंत्रित कर रहे हैं. कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह व अनिल विज के बुलाने के सवाल पर उन्होंने कहा, अगर वे आते हैं तो उनका स्वागत है.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindiहर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!